विराट कोहली ऑटो ड्राइवर के बेटे के घर पहुंचे दावत पर, जमीन पर बैठकर खाया खाना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विराट कोहली ऑटो ड्राइवर के बेटे के घर पहुंचे दावत पर, जमीन पर बैठकर खाया खाना

NULL

आईपीएल 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हाल में मुकाबला हुआ था। बता दें कि यह मैच हैदराबाद में हुआ था और इस मैच को खेलने बेंगलुरु हैदराबाद गई थी। आपको बता दें कि विराट की रॉॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम में फास्ट बॉलर मोहम्मद सिराज में हैं जिनका हैदराबाद होम टाउन है। जिसके बाद टीम के कई खिलाड़ी समय निकालकर सिराज के बुलाने पर उनके घर डिनर पर पहुंचे थे।

2 168

बता दें कि सिराज ने इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। सिराज के बुलाने पर आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के साथ टीम के कई ओर खिलाड़ी सिराज के घर पर दावत के लिए पहुंचे थे। विराट कोहली के साथ पार्थिव पटेल, युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर भी उनके साथ सिराज के घर गए थे।

3 113

इन खिलाडिय़ों ने सिराज के घर पर हैदराबादी बिरयानी के साथ बाकी हैदराबादी खाने का लुत्फ उठाया था। आपको बता दें कि सभी खिलाडिय़ों ने बिल्कुल ही देसी अंदाज में बिना किसी तामझाम के जमीन पर बैठकर खाना खाया था। इस मुलाकात केकुछ तस्वीरें सिराज ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं।

4 97

इनमें से एक तस्वीर में सिराज भावुक होकर विराट से गले मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं। सिराज ने इस फोटो के साथ एक कैप्शन भी लिखा है कि थैंक यू वीके भैय्या, ये मेरी जिंदगी का अबतक का सबसे बेहतरीन गिफ्ट है।

Thank you VK Bhaiyya @virat.kohli ?????? The BEST-EST gift I have ever received in my life ??

A post shared by Mohammed Siraj (@mohammedsirajofficial) on

इसके बाद दूसरे फोटो में सिराज ने लिखा, ‘अल्हमदुलिल्लाह, आप सबका स्वागत करना मेरे और मेरे परिवार के लिए सौभाग्य की बात रही। अपना कीमती वक्त निकालकर हमारे घर डिनर पर आने के लिए आप सभी का शुक्रिया। ये बहुत मायने रखता है…’

13 मार्च 1994 को हैदराबाद में जन्मे सिराज बेहद साधारण परिवार से आते हैं। उनके स्टार क्रिकेटर बनने से पहले तक उनके पिता हैदराबाद में ऑटो चलाते थे। बेहद कम आमदनी होने की वजह से सिराज का बचपन काफी अभावों के बीच गुजरा। हालांकि उनके पिता ने अपनी ओर से सिराज को वो सब देने की कोशिश की जो उनके लिए जरूरी थी।

5 86

IPL-2017 में सिलेक्ट होने के बाद से सिराज ने पिता को आराम करने के लिए कह दिया। आईपीएल से हुई कमाई से सिराज ने नया घर भी खरीद लिया है, जहां अब वो फैमिली के साथ रहते हैं। सिराज के परिवार में उनके माता-पिता के अलावा एक बड़ा भाई भी है।

6 77

एक इंटरव्यू में सिराज ने बताया था मेरे परिवार ने काफी मुश्किल भरे दिन देखे। मेरे पिता ने काफी मेहनत करते हुए कम कमाई के बावजूद परिवार को अच्छे से चलाया। उन्होंने हमें किसी तरह की कमी नहीं महसूस होने दी।’ ‘मेरे बड़े भाई को उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनाया और मेरा क्रिकेटर बनने का सपना पूरा किया।’

7 70

सिराज के बड़े भाई एक बड़ी IT कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। मोहम्मद सिराज ने 2017 में हुए IPL में डेब्यू किया था। उस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने उन्हें 2.60 करोड़ रुपए में खरीदा था।  साल 2018 के लिए हुई IPL ऑक्शन में सिराज 2.6 करोड़ रुपए में बिके। इस सीजन के लिए उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम ने खरीदा।

8 44

मोहम्मद सिराज ने अपने करियर में तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिनमें उन्होंने 32 विकेट लिए हैं। सिराज ने अपने IPL करियर में अबतक (10 मई 2018 तक) 13 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 17 विकेट लिए हैं।

9 29

उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस 32 रन देकर 4 विकेट है। इस बॉलर ने अब तक डोमेस्टिक करियर में 15 फर्स्ट क्लास मैचों में 57 विकेट और 20 लिस्ट ए मैचों में 43 विकेट लिए हैं।

10 21

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।