विराट के लिए नंबर चार की 'फांस' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विराट के लिए नंबर चार की ‘फांस’

विश्व कप में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों का चयन लगभग तय है लेकिन नंबर चार की गुत्थी

नई दिल्ली : विश्व कप में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों का चयन लगभग तय है लेकिन नंबर चार की गुत्थी अभी तक सुलझी नहीं है। इस स्थान के लिये कई दावेदार हैं। अंबाती रायुडू, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, विजय शंकर और अंजिक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी विश्व कप टीम में जगह बनाने के लिये प्रयासरत हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का कहना है कि वर्ल्ड कप की टीम इंडिया चुनने के लिए आईपीएल के शुरुआती 25-30 दिनों का प्रदर्शन अहम होगा।

टीम इंडिया नंबर चार के बल्लेबाज को लेकर परेशान है। इस क्रम पर अंबाती रायडू, लोकेश राहुल और ऋषभ पंत समेत कई खिलाड़ियों को आजमाया गया, लेकिन वे अपना स्थान पक्का नहीं कर पाए। रायडू ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच में 33, राहुल ने एक मैच में 26 और पंत ने दो मैच में 52 रन बनाए थे। वर्ल्ड कप के लिए टीम का चयन अप्रैल के तीसरे सप्ताह में हो सकता है।

आईपीएल में इनके प्रदर्शन पर सबकी नजर रहेगी। रहाणे ने दो दिन पहले ही कहा था कि वे बेहतर प्रदर्शन कर वर्ल्ड कप का टिकट कटाना चाहते हैं। बीसीसीआई के एक पदाधिकारी ने बताया कि हाल के प्रदर्शनों का मतलब आईपीएल के 12वें संस्करण के पहले महीने में खिलाड़ियों द्वारा बनाए गए रन से है। जब एमएसके प्रसाद और उनकी टीम विश्व कप के लिए टीम चुनने बैठेगी तो इसे ध्यान में रखेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।