विराट के लिए जब इस एक्ट्रेस ने बयां की अपनी फीलिंग्स, फैन ने पूछा- कभी हसबैंड पर आया ऐसा प्यार? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विराट के लिए जब इस एक्ट्रेस ने बयां की अपनी फीलिंग्स, फैन ने पूछा- कभी हसबैंड पर आया ऐसा प्यार?

NULL

आईपीएल का 14वां मैच मंगलवार को मुंबई इंडियन्स औैर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुआ था। जिसमें विराट की 92 रन की इनिंग के बाद भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की 46 से हार हुई। भले ही विराट अपनी टीम को वो मैच नहीं जीता पाएं। लेकिन उन्होंने फैन्स का दिल जरूर जीत लिया।virat

बता दें कि इस फैंस में आम लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई और फैंस भी शामिल हैं। इसका पता बत चला जब मैच के बाद बॉलीवुड एक्टे्रस रवीना टंडन ने विराट के लिए ट्वीट करके उनकी जमकर तारीफें की और उनके लिए अपनी फीलिंग्स भी बताई।

virat

मैच में बेंगलुरु की हार के बाद रवीना टंडन ने ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, ‘मेरा दिल विराट के लिए बाहर आ गया। वे अपनी आरसीबी टीम के लिए अकेले एक योद्धा की तरह लड़े। वे बहुत शानदार खेले।’

इस ट्वीट के बाद सबको पता चल गया कि एक्ट्रेस रवीना टंडन भी विराट कोहली के फैन्स में से एक हैं। बता दें कि IPL 2018 में विराट अबतक चार मैचों में 201 रन बना चुके हैं।  2 324

मुंबई के खिलाफ हुए मैच के दौरान ही विराट IPL 2018 के अलावा IPL हिस्ट्री में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन भी बन गए।

3 249

आईपीएल का 14वां मैच मंगलवार को मुंबई इंडियन्स औैर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुआ था। जिसमें विराट की 92 रन की इनिंग के बाद भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की 46 से हार हुई। भले ही विराट अपनी टीम को वो मैच नहीं जीता पाएं। लेकिन उन्होंने फैन्स का दिल जरूर जीत लिया।

4 198

बता दें कि इस फैंस में आम लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई और फैंस भी शामिल हैं। इसका पता बत चला जब मैच के बाद बॉलीवुड एक्टे्रस रवीना टंडन ने विराट के लिए ट्वीट करके उनकी जमकर तारीफें की और उनके लिए अपनी फीलिंग्स भी बताई।5 187

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।