वनडे के आंकड़ो में डीविलियर्स और आमला को पीछे छोड़ा इस खिलाडी ने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वनडे के आंकड़ो में डीविलियर्स और आमला को पीछे छोड़ा इस खिलाडी ने

NULL

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 6 वनडे मैचों की सीरिज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है जिसमें दक्षिण अफ्रीका की टीम सीरिज में वापसी करने के जोश में उतरी है जबकि टीम इंडिया पहली बार दक्षिण अफ्रीका की धरती पर वनडे सीरीज जीतने की उम्मीद पर है।virat

जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम पहले तीनों वनडे मैच जीत चुकी है और यदि यह मैच भी टीम इंडिया जीत जाती है तो सीरीज उनके नाम हो जाएगी।virat

इस सीरीज में अब तक एबी डिविलियर्स ने हिस्सा नहीं लिया है जबकि हाशिम अमला ने इस सीरीज में अब तक कुछ खास नहीं कर पाए है जबकि कोहली ने अब तक इस सीरीज के पहले तीन मैचों में 318 रन बनाए हैं। तो आइए एक बार नजर डालते हैं इनके वनडे कैरियर पर कि इनमें से कौन-सा खिलाड़ी किस पर भारी है।virat

हाशिम अमला:अब अगर हम हाशिम अमला की बात करें तो आमला ने अभी तक इस चौथे वनडे से पहले कुल 161 वनडे मैच खेले है जिसमें कुल 50.48 की औसत 7421 रन बनाए है और अभी तक 26 शतक लगाया चुके है। इस प्रकार इन तीन महान खिलाड़ियों में विराट कोहली सभी को टक्कर दे रहे है।

Hashim Amla

एबी डीविलियर्स:दक्षिण अफ्रीका के सबसे बेस्ट क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक एबी डीविलियर्स जिन्होंने अब तक अपने वनडे क्रिकेट कैरियर में कुल 225 वनडे मैच खेले है उसमें इन्होंने 54.06 की औसत से कुल 25 शतकों के साथ अभी तक 9515 रन बनाए है। इनके नाम सबसे तेज शतक भी है।

AB De Villiers

विराट कोहली:इस चौथे मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अब तक 205 एक दिवसीय मैच खेले है जिसमें इन्होंने 57.34 की बल्लेबाजी औसत से कुल 9348 रन बनाए है।

virat kohli

जिसमें इनके नाम कुल 34 शतक है और बेस्ट स्कोर 183 रन है। कोहली वनडे में आज 100 से भी ज्यादा छक्के लगा चुके है।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।