रोहित शर्मा ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड, साथ ही बनाए कई अन्य रिकॉर्ड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रोहित शर्मा ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड, साथ ही बनाए कई अन्य रिकॉर्ड

एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर का रिकार्ड अपने नाम रखने वाले भारत के रोहित शर्मा ने वनडे में

एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर का रिकार्ड अपने नाम रखने वाले भारत के रोहित शर्मा ने वनडे में 150 से अधिक के स्कोर बनाने के मामले में हमवतन सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ दिया है। रोहित ने गुवाहाटी में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में नाबाद 152 रन की पारी खेलकर यह रिकार्ड बनाया।

Rohit_Sharma

इससे पहले सचिन और आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने पांच पांच बार वनडे में 150 से अधिक के स्कोर बनाये थे। रोहित अब इनसे एक कदम आगे निकल गये हैं। भारतीय ओपनर रोहित के नाम एकदिवसीय क्रिकेट में तीन दोहरे शतकों का विश्व रिकार्ड है। उन्होंने वनडे में 150 से अधिक के छह स्कोर बनाये हैं जिनमें 264, 209, नाबाद 208, नाबाद 171, नाबाद 152 और 150 के स्कोर शामिल हैं।

rohit

रोहित ने अपनी इस पारी में आठ छक्के लगाये और सर्वाधिक छक्के उड़ाने के बारे में पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली को पीछे छोड़ दिया। गांगुली के नाम 311 मैचों में 190 छक्के हैं जबकि रोहित के 189 मैचों में 194 छक्के हो गये हैं। वह सर्वाधिक छक्के उड़ाने के मामले में आठवें नंबर पर पहुंच गये हैं। भारत में उनसे आगे सचिन तेंदुलकर (195) और महेंद्र सिंह धोनी (217) हैं।

Dhoni

यह चौथा मौका है जब रोहित ने एक वनडे में आठ या उससे अधिक छक्के मारे हैं। केवल वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ही रोहित से अधिक बार यह कारनामा कर पाये है। अन्य भारतीय बल्लेबाजों में महेंद्र सिंह धोनी और यूसुफ पठान ने एक एक बार यह कारनामा किया है।

rohit

भारतीय ओपनर का यह 20वां वनडे शतक था। उन्होंने 20 वनडे शतकों तक पहुंचने के लिये 183 पारियां खेली हैं और इस मामले में वह चौथे सबसे तेज बल्लेबाज हैं। सचिन ने 197 पारियों में 20 शतक पूरे किये हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के ए बी डीविलियर्स ने 175 पारियों, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 133 पारियों और दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला ने 108 पारियों में 20 शतक पूरे किये।

 Amla

रोहित और विराट के बीच 246 रन की साझेदारी उन दोनों के बीच पांचवीं दोहरी शतकीय साझेदारी है। किसी अन्य जोड़े के नाम तीन से अधिक दोहरी शतकीय साझेदारियां नहीं है। यह साझेदारी लक्ष्य का पीछा करते हुये भारत की वनडे में सबसे बड़ी साझेदारी है। उन्होंने विराट और गौतम गंभीर के बीच 2009 में ईडन गार्डन में श्रीलंका के खिलाफ 224 रन की साझेदारी का रिकार्ड तोड़ा।

rohit virat

ओवरऑल लक्ष्य का पीछा करते हुये यह किसी टीम के लिये पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी और दूसरे विकेट के लिये दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।