आईपीएल 11 सीजन शुरू होने में कुछ ही दिल रह गए हैं। आईपीएल 11 में कुल 60 मैच खेले जाएंगे। यह सारे ही मैच 50 दिन तक खेले जाएंगे। आईपीएल सीजन 11 का फाइनल मैच 27 मई को खेला जाना है। आईपीएल के इस सीजन को रोमांच से भरने के लिए हर दिलचस्प कदम उठाए जा रहे हैं।
आईपीएल 11 का पहला मुकाबला तीन बार खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 7 अप्रैल को वानखेडे स्टेडियम मे खेला जाएगा।
प्रशंसकों के साथ साथ खिलाड़ी खुद भी इस लीग के लिए काफी उत्सुक है।सभी की पसंदीदा 8 टीमे इस लीग मे हिस्सा ले रही है।इस टूर्नामेंट की एक खास बात है कि इस लीग मे विश्व की सभी टीमो के खिलाड़ी शामिल होते है।
सभी टीमें अपने अपने घरेलू मैदानो पर तैयारियो मे जुट चुकी है।बात की जाए डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस की तो इन्होने इस बार की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ को खरीदा है।
लेकिन दुर्भाग्यवश जेसन चोट के चलते इस टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुके है।इनके स्थान पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिशेल मैकलेंघन को मौका दिया गया है।
इसी बीच मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने मिशेल मैकलेंघन को लेकर कहा है कि “वो(मैकलेन्घन ) एक बड़ी संपत्ति रहे हैं। वो हमारे लिए अबतक अच्छे परफॉर्मर रहे हैं। आईपीएल नीलामी में कुछ ऐसे कारण आ गए, जिसकी वजह से हम उन्हें लेने में सक्षम नहीं हो सके, लेकिन अब हमने उन्हें हासिल कर लिया है और उन्हें फिर से टीम में देखने के लिए उत्साहित हैं। ”
आगे बढ़ते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि “जब भी उन्होंने हमारे लिए प्रदर्शन किया हमें सफलता हासिल हुई। हमें उनकी वापसी से अच्छा लग रहा है और हम उनकी गेंद के साथ क्षमता को जानते हैं। मुझे उम्मीद है कि वो इसी प्रदर्शन को दोहराएंगे। जो उन्होंने हमारे लिए पहले किया है।”
हम सब जानते है कि भारतीय अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह को इस बार चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा है ।तो इस बात पर रोहित शर्मा को जरुर इनकी कमी खलेगी।हरभजन सिंह को लेकर इन्होने कहा है कि “हरभजन सिंह को हम याद करेंगे। उनका अनुभव टीम के लिए काफी बड़ा रहा है और वो टीम की एक बड़ी संपत्ति थे। हम निश्चित रूप से उन्हें याद करेंगे।”
इस बार मुंबई इंडियंस की टीम मे कई युवा खिलाड़ियों ने दस्तक दी है।जिनके आगमन से रोहित शर्मा काफी उत्सुक लगे और इन्होने कहा कि“हम बहुत ही उत्साहित हैं। हमारे पास कुछ नए चेहरे हैं और मैं उन सभी से मिलने के लिए बहुत ही उत्साहित हूं। जहाँ पिछले सीजन में हम छोड़कर आए थे, उसी को आगे बरकरार रखना चाहता हूं, लेकिन ये करने के लिए हमें एक टीम के रूप में बहुत कुछ करना होगा। हमें एक-दूसरे को जानना होगा, क्योंकि टीम में बहुत से नए चेहरे हैं।”
अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट