रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को बताया Mumbai Indians का असली धरोहर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को बताया Mumbai Indians का असली धरोहर

NULL

आईपीएल 11 सीजन शुरू होने में कुछ ही दिल रह गए हैं। आईपीएल 11 में कुल 60 मैच खेले जाएंगे। यह सारे ही मैच 50 दिन तक खेले जाएंगे। आईपीएल सीजन 11 का फाइनल मैच 27 मई को खेला जाना है। आईपीएल के इस सीजन को रोमांच से भरने के लिए हर दिलचस्प कदम उठाए जा रहे हैं।

2 413

आईपीएल 11 का पहला मुकाबला तीन बार खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 7 अप्रैल को वानखेडे स्टेडियम मे खेला जाएगा।

3 299

प्रशंसकों के साथ साथ खिलाड़ी खुद भी इस लीग के लिए काफी उत्सुक है।सभी की पसंदीदा 8 टीमे इस लीग मे हिस्सा ले रही है।इस टूर्नामेंट की एक खास बात है कि इस लीग मे विश्व की सभी टीमो के खिलाड़ी शामिल होते है।

4 266

सभी टीमें अपने अपने घरेलू मैदानो पर तैयारियो मे जुट चुकी है।बात की जाए डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस की तो इन्होने इस बार की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ को खरीदा है।

5 241

लेकिन दुर्भाग्यवश जेसन चोट के चलते इस टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुके है।इनके स्थान पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिशेल मैकलेंघन को मौका दिया गया है।

6 217

इसी बीच मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने मिशेल मैकलेंघन को लेकर कहा है कि “वो(मैकलेन्घन ) एक बड़ी संपत्ति रहे हैं। वो हमारे लिए अबतक अच्छे परफॉर्मर रहे हैं। आईपीएल नीलामी में कुछ ऐसे कारण आ गए, जिसकी वजह से हम उन्हें लेने में सक्षम नहीं हो सके, लेकिन अब हमने उन्हें हासिल कर लिया है और उन्हें फिर से टीम में देखने के लिए उत्साहित हैं। ”

7 190

आगे बढ़ते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि “जब भी उन्होंने हमारे लिए प्रदर्शन किया हमें सफलता हासिल हुई। हमें उनकी वापसी से अच्छा लग रहा है और हम उनकी गेंद के साथ क्षमता को जानते हैं। मुझे उम्मीद है कि वो इसी प्रदर्शन को दोहराएंगे। जो उन्होंने हमारे लिए पहले किया है।”

8 137

हम सब जानते है कि भारतीय अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह को इस बार चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा है ।तो इस बात पर रोहित शर्मा को जरुर इनकी कमी खलेगी।हरभजन सिंह को लेकर इन्होने कहा है कि “हरभजन सिंह को हम याद करेंगे। उनका अनुभव टीम के लिए काफी बड़ा रहा है और वो टीम की एक बड़ी संपत्ति थे। हम निश्चित रूप से उन्हें याद करेंगे।”

9 97इस बार मुंबई इंडियंस की टीम मे कई युवा खिलाड़ियों ने दस्तक दी है।जिनके आगमन से रोहित शर्मा काफी उत्सुक लगे और इन्होने कहा कि“हम बहुत ही उत्साहित हैं। हमारे पास कुछ नए चेहरे हैं और मैं उन सभी से मिलने के लिए बहुत ही उत्साहित हूं। जहाँ पिछले सीजन में हम छोड़कर आए थे, उसी को आगे बरकरार रखना चाहता हूं, लेकिन ये करने के लिए हमें एक टीम के रूप में बहुत कुछ करना होगा। हमें एक-दूसरे को जानना होगा, क्योंकि टीम में बहुत से नए चेहरे हैं।”

10 84

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।