रोहित-विराट को Mithali Raj के छोड़ा पीछे, टी-20 में बनाए सबसे ज्यादा रन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रोहित-विराट को Mithali Raj के छोड़ा पीछे, टी-20 में बनाए सबसे ज्यादा रन

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का बल्ला इस समय जमकर बोल रहा है। वहीं टीम के

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का बल्ला इस समय जमकर बोल रहा है। वहीं टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा भी छोटे फॉर्मेट के बादशाह हैं। कमाल की बात तो यह है कि भारत की तरफ से टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में यह दोनों ही तूफानी महिला बल्लेबाज Mithali Raj से पीछे हैं।

महिला क्रिकेट में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली मिताली राज का जलवा टी20 क्रिकेट में भी बरकरार है। मिताली राज ने रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों को टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

4c7ba708 mithali

टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का खिताब Mithali Raj के नाम है

mithalit20record b 14

भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में सबसे पहले दो हजार का आंकड़ा पार करने वाली Mithali Raj के नाम 2283 रन बनाए हैं। जबकि रोहित शर्मा ने 2207 और विराट कोहली ने 2012 रन ही बनाए हैं। मिताली राज ने 85 टी20 मैच खेले हैं तो रोहित शर्मा ने 87 टी20 मैच जबकि विराट कोहली ने अब तक 63 टी20 मैच में भारत की तरफ से खेले हैं।

Mithali Raj टॉप पर हैं वनडे में

Mithali Raj

Mithali Raj महिला वनडे क्रिकेट में रन बनाने के मामले में वह टॉप पर हैं। उन्होंने अब तक 197 मैच खेलकर 6550 रन बनाए हैं। यह महिला क्रिकेट का विश्व रिकॉर्ड है इससे पहले किसी भी महिला ने वनडे में 6 हजार नहीं छूआ था।

न्यूजीलैंड का दबदबा है टी20 में

101 bates 21 1528540592 319591 khaskhabar

टी20 क्रिकेट में महिलाओं का दबदबा दिखता है। न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स ने रिकॉर्ड 2996 टी20 रन बनाए हैं। वहीं तीन हजार का अंकड़ा छूने से महज 4 रन ही दूर हैं। पुरुष क्रिकेट में सबसे ज्यादा टी20 रन न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल के नाम दर्ज है। उन्होंंने 75 मैच खेलकर 2271 रन बनाए हैं।

Guptil

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।