ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में पाकिस्तान को विश्व कप से पहले वनडे सीरीज में 5-0 से करारी मात दे दी है। विश्व कप 2019 को शुरू होने में अब 2 महीने का समय रह गया है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि विश्व कप की टीम में एलेक्स केरी को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल करना चाहिए।
पोंटिंग ने आगे बात करते हुए कहा है कि केरी विश्व कप स्क्वाड के लिए विकेटकीपर के रूप में केरी सर्वश्रेष्ठ पैकेज हैं और उन्हें जिम्मेदारी मिले तो वह बहुत अच्छे लीडर भी साबित हो सकते हैं।
रिकी पोंटिंग ने इस खिलाड़ी पर दिया यह बड़ा बयान
रिकी पोंटिंग ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया वेबसाइट को दिए अपने बयान में कहा, वो शीर्ष क्रम में और पारी के आखिर में खतरनाक है क्योंकि वो 360 कोण में स्कोर बनाता है। वो गेंद का अच्छा हिटर है और मेरे लिए वो एकदम सही है। वो टीम में शामिल करने के लिए एकदम सही शख्स है।
रिकी पोंटिंग ने आगे इंटरव्यू में कहा, मुझे लगता है कि उसके पास अच्छी नेतृत्व क्षमता है। अगर फिंच को विश्व कप में जाते हुए या टूर्नामेंट के दौरान कुछ हो जाता है तो मुझे लगता है कि वो (केरी) स्क्वाड का नेतृत्व करने के लिए सही है। हालांकि उसके पास ज्यादा अनुभव नहीं है और उसने कभी ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी नहीं है। मुझे वो पसंद है।
टीम मैंनेजमेंट के ऊपर इन दोनों खिलाडिय़ों की होगी खास नजरें
विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अभी अपनी टीम नहीं घोषित की है। ऑस्ट्रेलिया टीम ने एरोन फिंच की कप्तानी में पाकिस्तान को वनडे सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। विश्व कप केलिए आने वाले कुछ हफ्तों में गहरी चर्चा की जाएगी और कई तरह के बड़े फैसले लिए जाएंगे।
इस समय सबसे बड़ी समस्या ऑस्ट्रेलिया टीम की मैंनेजमेंट की सामने स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की है। टीम में विनिंग कॉम्बिनेशन को बरकार रखते हुए बैन के बाद दोनों खिलाडिय़ों को स्क्वाड में फिट करने की कोशिश रहेगी।