रायुडू की जगह रैना टीम में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रायुडू की जगह रैना टीम में

रायुडू की जगह इंग्लैंड दौरे के लिये रैना को भारतीय वनडे टीम में शामिल किया गया है। रायुडू

बेंगलुरु : अनुभवी सुरेश रैना ने लगभग ढाई साल से भी अधिक समय भारतीय एकदिवसीय टीम में वापसी की। उन्हें यो-यो टेस्ट में नाकाम रहने वाले अंबाती रायुडू की जगह इंग्लैंड दौरे के लिये भारतीय वनडे टीम में शामिल किया गया है। रायुडू फिटनेस के इस नये मानदंड में पर्याप्त अंक हासिल करने में नाकाम रहे थे जिसके कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। राष्ट्रीय चयनसमिति ने आज उनकी जगह रैना को टीम में रखने का फैसला किया। अखिल भारतीय चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिये भारतीय वनडे टीम में अंबाती रायुडू की जगह सुरेश रैना को शामिल किया है। रायुडू के 15 जून को एनसीए बेंगलुरू में फिटनेस परीक्षण में नाकाम करने के बाद यह घोषणा की गयी।

रैना ने अपना आखिरी वनडे मैच 25 अक्तूबर 2015 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुंबई में खेला था। वह हाल में अच्छी फार्म में चल रहे थे जिससे उन्हें आईपीएल से पहले श्रीलंका में खेली गयी टी 20 त्रिकोणीय श्रृंखला की टीम में चुना गया था। रैना ने अब तक 223 वनडे मैचों में 5568 रन बनाये हैं जिसमें पांच शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं। ऋषभ पंत आईपीएल में शानदार फार्म मे थे लेकिन महेन्द्र सिंह धोनी और दिनेश कार्तिक जैसे विकेटकीपर के टीम में होने के कारण चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज किया।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीसीसीआई के एक वर्ग को लगता है कि एकदिवसीय में अजिंक्य रहाणे के मामले को मौजूदा टीम प्रबंधन (कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री) ने ठीक से नहीं संभाला। रायुडू का यो-यो टेस्ट में विफल होना अश्चर्यजनक है वह भी तब जब उन्होंने आईपीएल की चैम्पियन टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए 602 रन बनाये। वह इस टेस्ट में 14 अंक ही हासिल कर सके जबकि क्वालीफाई करने के लिए 16.1 अंक चाहिए थे। इस बीच रोहित शर्मा यो-यो टेस्ट के लिए कल उपस्थित होंगे। उन्होंने बीसीसीआई से 15 जून को इस टेस्ट में भाग नहीं लेने की अनुमति ली थी।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।