साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पाः द राइज’ दर्शकों को खूब लुभा रही है। यही नहीं फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई भी हो रही है। जरूरी बात ये फिल्म न केवल आम लोगों को बल्कि क्रिकेटरों को भी अपनी तरफ खींच रही है। तभी तो टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा पर भी इस फिल्म का जादू सर चढ़कर बोल रहा है कि उन्होंने इस फिल्म के डायलॉग को बोलते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है।
जडेजा ने शेयर किया वीडियो…
रविंद्र जडेजा ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया है, जिसमें वह साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा’ का एक फेसम डॉयलॉग बोलते दिखाई आ रहे हैं।
वहीं रविंद्र जडेजा की इस वीडियो पर कुलदीप यादव ने जमकर मजे लेते हुए कमेंट में लिखा, अगली फिल्म का इंतजार…। वहीं जडेजा ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि हां एनसीए में शूटिंग होगी।
बताते चले, जडेजा इस वक्त राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपनी चोट से उबर रहे हैं। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के पहले मैच में चोट लगी थी। यही कारण है कि उन्हें अब 26 दिसंबर से शुरू हो रही दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध तीन मैचों की आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा।