रबादा बने नंबर वन टेस्ट गेंदबाज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रबादा बने नंबर वन टेस्ट गेंदबाज

NULL

दो टेस्टों के लिये निलंबन झेल रहे दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा ने मंगलवार को जारी ताजा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) की टेस्ट रैंकिंग में अपना नंबर वन स्थान वापिस हासिल कर लिया है। दक्षिण अफ्रीका में चल रही टेस्ट सीरीज में रबादा को पोर्ट एलिजाबेथ में हुये दूसरे मैच में 11 विकेट निकालने के बाद रैंकिंग में यह उछाल मिला है और वह टेस्ट गेंदबाजों में फिर से शीर्ष गेंदबाज बन गये हैं। उनके प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा मैच 118 रन से जीतकर चार टेस्टों की सीरीज 1-1 से बराबर की थी।  रबादा ने इसी के साथ पहली बार करियर में 900 रैंकिंग अंकों का आंकड़ भी पार कर लिया है। वह वेर्नोन फिलेंडर, शॉन पॉलक और डेल स्टेन के बाद यह कामयाबी हासिल करने वाले दक्षिण अफ्रीका के चौथे गेंदबात्र हैं और फिलहाल उनके रैंकिंग में 902 रेटिंग अंक हैं और दूसरे नंबर पर मौजूद इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन से 15 अंक आगे हैं।

हालांकि फिलहाल रबादा मौजूदा सीरीज के दूसरे मैच के दौरान दो अलग अलग घटनाओं में आईसीसी से चार डीमेरिट अंकों के कारण सीरीज के शेष दोनों मैचों से बाहर हो गये हैं। उन्हें दो टेस्टों से निलंबित कर दिया गया है। रबादा करियर में तीसरे बैन से भी माज तीन डी-मेरिट अंक ही दूर हैं। रबादा ने करियर के 28 टेस्टों में चार बार मैच में 10 विकेट की उपलब्धि भी अपने नाम कर ली है। मौजूदा सीरीज में अपने प्रदर्शन की बदौलत बल्लेबाज ए बी डीविलियर्स और आस्ट्रेलिया के तेत्र गेंदबाज मिशेल स्टार्क की रैंकिंग में भी बदलाव आया है। एबी ने दूसरे टेस्ट में नाबाद 126 और 28 रन बनाये थे और पांच स्थान उठकर आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में वापिस शीर्ष 10 में शामिल हो गये हैं। वह पाकिस्तान के अजहर अली को हटाकर सातवें नंबर पर आ गये हैं। दूसरे मैच में केवल एक विकेट लेने वाले स्टार्क चार स्थान गिरकर नौवें नंबर पर खिसक गये हैं। वेर्नोन फिलेंडर भी एक स्थान गिरकर आठवें नंबर पर आ गये हैं। लेकिन टेस्ट ऑलराउंडरों में उन्होंने एक स्थान का सुधार किया है और शीर्ष पांच में शामिल हो गये हैं।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।