ये हैं दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर, इन पर भी होती है पैसों की बारिश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ये हैं दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर, इन पर भी होती है पैसों की बारिश

NULL

टी20 क्रिकेट के आने के बाद से क्रिकेट में विस्तृत रूप से परिवर्तन देखने को मिला है। इन परिवर्तनों में से एक है क्रिकेटरों की पिछले कुछ सालों में कमाई बढ़ना। वे जमाने गुजर गए जब क्रिकेटर लाखों में कमाते थे। अब क्रिकेटर करोड़ों में कमाते हैं। पिछले सालों में विश्व भर में कई क्रिकेट लीगें बीबीएल, आईपीएल, सीपीएल और बीपीएल शुरू हुई हैं। जिसने क्रिकेटरों को जमकर पैसा कमाने का मौका दे दिया है। ऐसे में सवाल उठता है कि विश्व के सबसे अमीर क्रिकेटर कौन होंगे? आज हम आपको  सबसे अमीर क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं।

1.एमएस धोनी: 999 करोड़ रु भारत को विश्व कप और टी-20 विश्व कप जीताने वाले महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं। धोनी हर साल 26.50 मिलियन डॉलर की कमाई करते हैं। वे पेप्सी, रीबॉक, यूनाइटेड ब्रेवरीज समेत तमाम ब्रांड्स के लिए एड कर चुके हैं।2 164

2.सचिन तेंदुलकर : 799 करोड़ रु क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का नाम अमीर क्रिकेटरों में शुमार है। वे प्रतिवर्ष 18.60 मिलियन डॉलर की कमाई करते हैं। अपने 24 साल के कॅरियर में सचिन ने क्रिकेट के अलावा विज्ञापन की दुनिया में दबदबा बनाए रखा।3 129

3.रिकी पोंटिंग : सबसे अमीर क्रिकेटरों में ऑस्ट्रेलिया के सफल कप्तान रिंकी पोंटिंग हैं । पोंटिंग की कुल आय 65 मिलियन डॉलर यानी 432.77 करोड़ रुपए है। विज्ञापन की दुनिया में भी रिकी पोंङ्क्षटग जमकर बेटिंग कर रहे हैं। वे पूरे साल चर्चा में बने रहते हैं।¸ 2

4.सौरभ गांगुली:टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में हैं। इनकी आय 55.50 मिलियन डॉलर यानी 369 करोड़ 40 लाख रुपए है। वे पेप्सी और प्यूमा जैसे ब्रांड्स के प्रचार करते थे। फिलहाल गांगुली कमेंट्री करते हैं।4 104

5.विराट कोहली:भारतीय टीम के कप्तान और दुनिया के पंसदीदा बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली के पास करीब 46 मिलियन डॉलर (लगभग 305 करोड़ 57 लाख रुपए) की संपत्ति है। विराट ने हाल ही में एक कंपनी से करीब 100 करोड़ का करार किया था ,जो अब तक किसी क्रिकेट खिलाड़ी ने नहीं किया है।5 97

6.शेन वार्न :स्पिन गेंदबाजी के जादूगर कहे जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी शेन वार्न सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक हैं। उनकी टोटल इनकम 50 मिलियन डॉलर यानी 333 करोड़ रुपए है। उनकी कमाई का जरिया विज्ञापन और कमेंट्री है।

6 83

7. क्रिस गेल:विस्फोटक पारियों के दम पर अपनी टीम को खुश होने का कई बार मौका देने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल भी दौलत कमाने के मामले में किसी से पीछे नहीं है।7 77

क्रिस के चाहने वाले भारत में भी हैं, वो विराट की आईपीएल टीम की तरफ से खेलते हैं और उनकी कुल संपत्ति 7 मिलियन यूएस डॉलर है।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।