मोहम्मद सिराज ने सुनाई Prithvi Shaw को खरी-खोटी, इस तरह दिया करारा जवाब, वीडियो वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मोहम्मद सिराज ने सुनाई Prithvi Shaw को खरी-खोटी, इस तरह दिया करारा जवाब, वीडियो वायरल

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज Prithvi Shaw जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने टेस्ट कैरियर

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज Prithvi Shaw जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने टेस्ट कैरियर का जबरदस्त आगाज किया है। पृथ्वी शॉ ने अपने टेस्ट डेब्यू मैच में शानदार शतक जड़ कर सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था।

Prithvi Shaw 1538640562 1

हाल ही में पृथ्वी शॉ ने 44 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 61 रन बनाकर मुंबई को शानदार जीत दिलाई थी और अपनी टीम को विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में भी पहुंचाया है।

Prithvi Shaw और मोहम्मद सिराज के बीच हुई जुबानी जंग

181018121615image

लेकिन इस मैच में एक ऐसा वाकया हो गया था जिसे देखकर क्रिकेट फैंस हैरान हो गए थे। बता दें कि मैच के दौरान हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और Prithvi Shaw के बीच में जुबानी जंग हो गई थी।

1539786246 Siraj PrithviShaw

इस मैच में मुंबई की पारी चल रही थी और आठवें ओवर में मोहम्मद सिराज छोटे से कद के पृथ्वी शॉ को अपनी बाउंसर वाली गेंदों से परेशान करनी की पूरी कोशिश कर रहे थे। सिराज ने पृथ्वी शॉ को एक गेंद डालने केबाद कुछ शब्द बोले थे।

mInkyaRk

इस ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद सिराज को पृथ्वी शॉ ने करारा जवाब दिया और इन तीन गेंदों पर दो शानदार छक्के और एक चौका जड़कर मोहम्मद सिराज की पूरी लय को ही बिखेर कर रख दिया।

https://twitter.com/NaaginDance/status/1052492846618603523

हैदराबाद ने मुंबई को 247 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन जब उसने 25 ओवरों में दो विकेट पर 155 रन बनाए थे तभी झमाझम बारिश आ गई जिसके कारण खेल आगे नहीं हो पाया। वीजेडी पद्धति से तब जीत के लिए मुंबई का स्कोर दो विकेट पर 96 रन होना चाहिए था।

https://twitter.com/NaaginDance/status/1052493738973560832

पिछले 11 साल से मुंबई विजय हजारे ट्रॉफी नहीं जीता है

3 rahane iyer 21 1537596596 342317 khaskhabar

बता दें कि मुंबई 2006-07 सत्र के बाद से विजय हजारे ट्रॉफी नहीं जीता है। विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल 20 अक्टूबर को होने वाला है। दिल्ली और झारखंड के बीच में गुरुवार को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से फाइनल में मुंबई से भिड़त होगी।

zlgwF1QV

Prithvi Shaw ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी डेब्यू सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता है। पृथ्वी शॉ सही मायने में इस सीरीज की खोज रहे हैं। इस साल अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत को चैंपियन बनाने वाले पृथ्वी शॉ ने इंटरनेशनल क्रिकेट में जलवा बिखेरा और वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने करियर की डेब्यू सीरीज में कुल 237 रन बनाए।

9Kwe81l5

पृथ्वी शॉ को भारतीय टेस्ट टीम के नए ओपनर के रूप में देखा जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले ये टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत हैं। पृथ्वी शॉ में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की तरह अटैकिंग और डिफेंसिव तकनीक का मिश्रण है, जो ऑस्ट्रेलिया के हालात के अनुसार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।