मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा ने मैदान पर का दिया यह काम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा ने मैदान पर का दिया यह काम

NULL

क्रिकेट एक जेंटलमेन गेम है। क्रिकेट में यही उम्मीद लगाई जाती है कि खिलाड़ी अपनी खेलभावना को ऊपर रखें और अपना दिल बड़ा दिखाएं। इस बात को श्रीलंका में हुई निदाहास सीरीज में फिर से एक बार देखने को मिली है।

rohit sharma and shikhar dhawan

 

बांग्लादेश की टीम ने अपनी नासमझी और फुहड़पन्न के चलते पिछले मैच में अपनी भद्द पिटवा चुकी थी। आपको बता दें कि बांग्लादेश की टीम का नागिन डांस कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में था उसके चलते बांग्लादेश टीम पिछले मैच में अपने ही नागिन डांस के फेर में फंस गई।

bangladesh team

जब संडे यानी 18 मार्च को इंडिया और बांग्लादेश दोनों ही टीम फाइनल मैच खेलने के लिए मैदान में उतरे थे। यह मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में हुआ था औैर यह मैदान भारतीय सपोर्ट से भरा हुआ था।

match

मैदान में हर कोई बांग्लादेश टीम को हारते हुए देखने की कामना कर रहे थे। पूरे स्टेडियम में इंडिया जीतेगा, इंडिया जीतेगा की धुन घूम रही थी और श्रीलंकाई फैन्स इस लय को और भी बढ़ा रहे थे।

5 145

इस मैच के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने जिस चमत्कारिक तरीके से मैच को जिताया उसे पूरा स्टेडियम ही गूंज उठा।

6 127भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की बात करते हैं उस कदम पर जब पूरे श्रीलंका का दिल जीत लिया। रोहित शर्मा ने मैच जीतने के बाद पूरी टीम के साथ पूरे ग्राउंड का चक्कर काटा।

7 106

रोहित शर्मा के हाथ में भारत का तिरंगा नहीं बल्कि श्रीलंका का नेशनल फ्लेग था। रोहित ने श्रीलंका के क्राउड को अपने तरिके से अभिवादन किया। रोहित शर्मा की इस बात की सबने ही तारीफ की।

7 107

यह पल अपने आप में ही काफी दुर्लभ था जब किसी टीम का कप्तान दूसरे मुल्क के झंडे को मैदान में लेकर चक्कर लगा रहा हो।

8 76

इस क्रिकेट के दीवाने देश में बांग्लादेश की तरफ से जो भी गलतियां हुई थीं उससे भी रोहित शर्मा का इस तरह से झंडा लेकर अभिवादन करना एक खास हो गया है। आने वाली कई पीढिय़ों को खेलभावना को ऊपर रखने के लिए इस तस्वीर के जरिए ये नसीहत दी जाएगी।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।