मैं समलैंगिक नहीं हूं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मैं समलैंगिक नहीं हूं

आस्ट्रेलिया के आलराउंडर जेम्स फॉकनर ने मंगलवार को कहा कि वह समलैंगिक नहीं है और उनके बोर्ड ने

मेलबर्न : आस्ट्रेलिया के आलराउंडर जेम्स फॉकनर ने मंगलवार को कहा कि वह समलैंगिक नहीं है और उनके बोर्ड ने भी ‘अनजाने में हुई किसी गलती’ के लिये माफी मांगी है। असल में फॉकनर ने अपने पुरूष मित्र राबर्ट जुब के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की जिसके बाद यह अटकलबाजियां लगने लगी कि यह क्रिकेटर समलैंगिक है। इस पोस्ट पर मचे बवाल के बाद ही फॉकनर और क्रिकेट आस्ट्रेलिया को सफाई देनी पड़ी।

फॉकनर ने सोमवार को अपना 29वां जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर उन्होंने अपने साथ घर में रहने वाले मित्र जुब और अपनी मां रोसलिन फॉकनर के एक तस्वीर साझा की जिस पर हैशटैग में लिखा था, ‘पांच साल से एक साथ।’ उन्होंने इस पोस्ट में जुब को अपना ब्वॉयफ्रैंड यानि पुरूष मित्र बताया था। बस फिर क्या था। यह पोस्ट लोगों में बहस का मुद्दा बन गयी और कई प्रशंसकों ने उन्हें खुलकर सामने आने के लिये बधाई तक दे दी।

लेकिन फॉकनर ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि वह समलैंगिक नहीं हैं। उन्होंने अपनी नयी पोस्ट में लिखा कि ऐसा लगता है कि कल रात की मेरी पोस्ट से गलतफहमी पैदा हो गयी है। मैं समलैंगिक नहीं हूं हालांकि एलबीजीटी (समलैंगिक) समुदाय से समर्थन मिलना शानदार रहा। फॉकनर ने लिखा कि यह कभी मत भूलो कि प्यार तो प्यार होता है हालांकि राबर्ट जुब केवल एक अच्छा दोस्त है। कल रात हमने एक साथ रहते हुए पांच साल बिताये थे। सहयोगी रवैया अपनाने के लिये सभी का आभार।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने फॉकनर की पोस्ट के कारण हुई गलतफहमी के लिये माफी मांगी और कहा कि इस खिलाड़ी का इरादा मजाक उड़ाना नहीं था। सीए ने अपने बयान में कहा कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया आज सुबह जेम्स फाकनर की सोशल मीडिया पर की गयी पोस्ट को मजाक नहीं मानता और जेम्स की भी ऐसी ही सोच है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।