मेलबर्न टेस्ट: जसप्रीत बुमराह के 'सिक्सर' ने ढेर किया ऑस्ट्रेलिया को, 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मेलबर्न टेस्ट: जसप्रीत बुमराह के ‘सिक्सर’ ने ढेर किया ऑस्ट्रेलिया को, 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में चार टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है। इस सीरीज का तीसरा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में चार टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है। इस सीरीज का तीसरा टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कमाल कर दिया।

Team India 2

जसप्रीत बुमराह ने तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 6 विकेट झटक लिए जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पहली पारी में 151 रनों पर ढेर हो गई। जसप्रीत बुमराह ने ये कारनामा महज 15.5 ओवर में 33 रन देकर किया है।

adelaide1

जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में शॉन मार्श का 39 पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने भी अपना ही 39 पुराना रिकॉर्ड धवस्त किया है। बता दें कि बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 6 विकेट लिए हैं जिसकी वजह से कंगारु 151 रनों पर ही सिमट कर रह गए।

q 2 122818091543

बता दें कि मेलबर्न टेस्ट में बुमराह ने जैसे ही शॉन मार्श के विकेट लेते ही इतिहास बना दिया। भारत के ऐसे पहले गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बन गए हैं जिन्होंने अपने डेब्यू कैलेंडर ईयर में 45 विकेट ले चुके हैं।

जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा 39 साल पुराना रिकॉर्ड

201812281236388649 Jasprit Bumrah Breaks 39 Years Old Record In Melbourne Test SECVPF

बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज दिलीप दोशी का 39 साल पुराना रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह ने तोड़ दिया है। बुमराह से पहले भारत की तरफ से पूर्व स्पिनर दिलीप दोशी ने डेब्यू कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। दिलीप जोशी ने 1979 में 39 साल पहले 40 विकेट लिए थे।

73cd004585acab1f12c72af9dfea5862

जसप्रीत बुमराह का ये टेस्ट क्रिकेट का पहला साल है। बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने इस साल 5 जनवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में टेस्ट डेब्यू किया था। जसप्रीत बुमराह ने इस टेस्ट से पहले 8 टेस्ट मैैचों में 23.66 की औसत से 39 विकेट लिए हैं।

ये हैं डेब्यू कैलेंडर ईयर में ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

1. 45 विकेट         जसप्रीत बुमराह (2018) *

2. 40 विकेट        दिलीप दोशी (1979)

3. 37 विकेट         वेंकटेश प्रासाद (1996)

4. 36 विकेट          नरेंद्र हिरवानी (1988)

5. 35 विकेट          एस. श्रीसंत (2006)

भारतीय टीम ने भी 39 साल पुराना अपना रिकॉर्ड किया धवस्त

Screenshot 1 3

जसप्रीत बुमराह के अलावा भारत ने भी अपना नया रिकॉर्ड बनाया। बता दें कि भारतीय टीम के गेंदबाजों ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 252 विकेट लिए हैं। इसी के साथ ही भारत ने अपना ही 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। इससे पहले साल 1979 में ही भारतीय टीम के गेंदबाजों ने कैलेंडर ईयर में 249 विकेट लिए थे।

भारत के इन गेंदबाजों ने लिए एक कैलेंडर ईयर में इतने विकेट

1. 255*     साल 2018     (औसत 24.83)

2. 249      साल 1979      (औसत 31.77)

3. 241      साल 2002     (औसत 33.20)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।