भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में चार टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है। इस सीरीज का तीसरा टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कमाल कर दिया।
जसप्रीत बुमराह ने तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 6 विकेट झटक लिए जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पहली पारी में 151 रनों पर ढेर हो गई। जसप्रीत बुमराह ने ये कारनामा महज 15.5 ओवर में 33 रन देकर किया है।
जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में शॉन मार्श का 39 पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने भी अपना ही 39 पुराना रिकॉर्ड धवस्त किया है। बता दें कि बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 6 विकेट लिए हैं जिसकी वजह से कंगारु 151 रनों पर ही सिमट कर रह गए।
बता दें कि मेलबर्न टेस्ट में बुमराह ने जैसे ही शॉन मार्श के विकेट लेते ही इतिहास बना दिया। भारत के ऐसे पहले गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बन गए हैं जिन्होंने अपने डेब्यू कैलेंडर ईयर में 45 विकेट ले चुके हैं।
जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा 39 साल पुराना रिकॉर्ड
बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज दिलीप दोशी का 39 साल पुराना रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह ने तोड़ दिया है। बुमराह से पहले भारत की तरफ से पूर्व स्पिनर दिलीप दोशी ने डेब्यू कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। दिलीप जोशी ने 1979 में 39 साल पहले 40 विकेट लिए थे।
जसप्रीत बुमराह का ये टेस्ट क्रिकेट का पहला साल है। बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने इस साल 5 जनवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में टेस्ट डेब्यू किया था। जसप्रीत बुमराह ने इस टेस्ट से पहले 8 टेस्ट मैैचों में 23.66 की औसत से 39 विकेट लिए हैं।
ये हैं डेब्यू कैलेंडर ईयर में ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
1. 45 विकेट जसप्रीत बुमराह (2018) *
2. 40 विकेट दिलीप दोशी (1979)
3. 37 विकेट वेंकटेश प्रासाद (1996)
4. 36 विकेट नरेंद्र हिरवानी (1988)
5. 35 विकेट एस. श्रीसंत (2006)
भारतीय टीम ने भी 39 साल पुराना अपना रिकॉर्ड किया धवस्त
जसप्रीत बुमराह के अलावा भारत ने भी अपना नया रिकॉर्ड बनाया। बता दें कि भारतीय टीम के गेंदबाजों ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 252 विकेट लिए हैं। इसी के साथ ही भारत ने अपना ही 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। इससे पहले साल 1979 में ही भारतीय टीम के गेंदबाजों ने कैलेंडर ईयर में 249 विकेट लिए थे।
भारत के इन गेंदबाजों ने लिए एक कैलेंडर ईयर में इतने विकेट
1. 255* साल 2018 (औसत 24.83)
2. 249 साल 1979 (औसत 31.77)
3. 241 साल 2002 (औसत 33.20)