मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर को मैच के दौरान आंख में लगी गंभीर चोट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर को मैच के दौरान आंख में लगी गंभीर चोट

NULL

आईपीएल के 11 वीं सीजन में मंगलवार को मुंबई इंडियंस ने आखिकार इस सीजन की पहली जीत हासिल कर ली है। मुंबई ने अपने घर वानखेड़े स्टेडियम में खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 46 रनों से हराकर पिछले तीन मैचों से चले आ रहे हार के सिलसिल को तोड़ दिया।3 228

लेकिन वहीं जीत के बावजूद मुंबई इंडियंस को इस मुकाबले में एक बड़ा झटका लगा। मैच के दौरान युवा विकेटकीपर इशान किशन बुरी तरह से घायल हो गए। लक्ष्य का पीछा कर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी के 12वें ओवर की चौथी गेंद पर कोहली ने आउट साइड ऑफ पर रन लेने की कोशिश की।4 180

 

लेकिन हार्दिक पांड्या ने बाउंड्री लाइन से कीपर एंड पर थ्रो फेंकी जो सीधे जाकर इशान किशन की आंख पर जा लगी।इशान किशन बिना हेल्मेट के गेंद को पकड़ने आए।

6 149

 लेकिन ज़मीन पर टप्पा खाने के बाद गेंद को अतिरिक्त उछाल मिला और वो तेज़ रफ्तार में सीधे जाकर इशान की दाहिनी आंख के पास आकर लग गई।गेंद लगने के बाद इशान किशन दर्द से कराहते हुए ज़मीन पर लेट गए।

5 170

यह चोट लगना इतना दर्दनाक था कि जिसे देखकर पूरी टीम घबरा गई। खुद विरोधी टीम के बल्लेबाज भी सरफाज खान ने जैसे ही देखा कि इशान को इतनी तेज गेंद लगी है तो उनके हाथ से भी बल्ला छूट गया।

2 298

बाद में मैदान पर फीजियों के इलाज के बाद इशान मैदान से बाहर जाने की स्थिती में आए। गेंद लगने के बाद इशान की आंख के पास काफी ज्यादा सूजन भी आ गई थी। इशान के जाने के बाद आदित्य तरे ने विकेटकीपिंग संभाली।

8 94

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।