मुंबई इंडियंस के मैच के दौरान नीता अंबानी ने स्टेडियम में किया ‘मंत्रजाप', यूज़र्स ने किये ट्वीट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुंबई इंडियंस के मैच के दौरान नीता अंबानी ने स्टेडियम में किया ‘मंत्रजाप’, यूज़र्स ने किये ट्वीट

इन दिनों सोशल मीडिया पर नीता अंबानी का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस

इन दिनों सोशल मीडिया पर नीता अंबानी का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि नीता अंबानी एक मंत्र का जाप कर रही हैं और फिर अपनी आंखों, माथे को बार-बार छू रही हैं। खबरों की मानें तो यह वीडियो मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच के दौरान का है। जिस समय नीता अंबानी इस मंत्र का जाप कर रही थीं उस समय मुंबई इंडियंस को 40 रन की जरूरत थी। इस वीडियो को देखकर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Rohit Sharma Mumbai Indians captain 2nd L celebrates with teammates after the wicket of Delhi Daredevils captain Gautam Gambhir during the 2018 Indian Premier League 1

यहां देखें वीडियो

ट्विटर पर इस वीडियो को Revanth नाम के एक यूजर ने 6 अप्रैल को शेयर किया था। यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, बस ये मंत्र का पता चल जाए तो लाइफ सेट है। इसके बाद कई लोगों ने उनके इस ट्वीट पर मजेदार रिप्लाई किए।

 

पता लगाओ इस बाबा का

Screenshot 4 6

ये एक खुफिया मंत्र है

Screenshot 5 6

इस मंत्र का जाप करके क्या 10% मिल ही जाऐगा?

Screenshot 6 5

कभी नहीं भगवान को भूलना चाहिए

Screenshot 7 5

पैसा….

Screenshot 8 4

इस मंत्र के लिए तो किडनी बेच दूंगा

Screenshot 9 4

जियो जियो जियो

Screenshot 10 2

मुझको भी मांगता

Screenshot 11 2

ये नहीं होगा ट्रांसलेट

Screenshot 12 2

आईपीएल में मुंबई इंडियंस पिछले 12 सालों से खेल रही है और इस टीम के मालिक भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की है। इसी वजह से लोग इस मंत्र को जानने की कोशिश कर रहे हैं कि वह किस मंत्र से अपनी टीम को जीताती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।