भारत की 'स्वर्ण बेटी दुती चंद ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- हां मैं समलैंगिक रिश्ते में हूं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत की ‘स्वर्ण बेटी दुती चंद ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- हां मैं समलैंगिक रिश्ते में हूं

भारत की स्टार एथलीट दुती चंद ने एशियाई खेलों में दो सिल्वर मेडल जीते हैं। दुती चंद ने

भारत की स्टार एथलीट दुती चंद ने एशियाई खेलों में दो सिल्वर मेडल जीते हैं। दुती चंद ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है जिसे सुनकर उनके फैंस चौंक गए हैं। खबरों के अनुसार दुती चंद ने कहा है कि वह पिछले कुछ सालों से समलैंगिक रिश्ते में रह रही हैं। दुती अपने ही गांव की एक लड़की के साथ समलैंगिक रिश्ते में हैं। दरअसल दुती चंद ने अपनी साथी महिला की पहचान का खुलासा नहीं किया है।

GettyImages 1025079814

समलैंगिक रिश्तों का दुती चंद ने बात करते हुए कहा है, मुझे कोई ऐसा मिला है जो मुझे जान से भी बहुत प्यारा है। मैं मानती हूं हर किसी को आजादी है अपना रिश्ता किसी के साथ भी बनाने की । इस पर दुती चंद ने आगे कहा, समलैंगिक रिश्तों में जो रहना चाहते हैं मैंने हमेशा से उनके अधिकारों की पैरवी की है। हर व्यक्ति की अपनी इच्छा होती है।

Dutee Chand

दुती चंद ने अपने खेल पर कहा कि मैं इस समय विश्व चैंपियनशिप और ओलंपिक गेम पर पूरा फोकस कर रही हूं। लेकिन मैं अपनी साथी महिला के साथ ही भविष्य में सेटल होना चाहती हूं।

समलैंगिक हैं दुती चंद

दुती चंद ने आगे कहा, मैंने उस समय एलजीबीटी समुदाय के लोगों के लिए आवाज उठाई थी जब पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए आईपीसी के सेक्शन 377 को अपराध के दायरे से बाहर कर दिया था। चंद ने बात करते हुए कहा कि मैं हमेशा से उसके साथ पूरा जीवन बीताना चाहती थी जो मुझे खिलाड़ी के रूप में प्ररित करे।

cid ii idpaaal70 14f5d75ec636ff16

 

दुती ने चंद ने कहा कि मैं पिछले 10 साल से दौड़ रही हूं और मैं आगे 5 से 7 साल और दौड़ती रहूंगी। पूरी दुनिया में प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए घूमती रहती हूं और यह बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। ऐसे में मुझे किसी ना किसी के सहारे की जरूरत होती ही है।

DXmyhzmVwAEEw Q

2014 में आईएएएफ ने दुती को हाईपरएंड्रोगेनिजम नीति के तहत निलंबित कर दिया था और उस साल वह कॉमनवेल्थ गेम्स में नहीं खेल पाई थी। उसके बाद आईएएएफ के इस फैसले के खिलाफ दुती ने अपील दायर की थी और वह केस भी जीत गईं थी। बैडमिंटन के महान खिलाड़ी और कोच गोपीचंद ने दुती चंद के बैन के दौरान उकनी मदद की थी। इतना ही नहीं गोपीचंद ने अपनी एकेडमी में उन्हें प्रैक्टिस करने का मौका भी दिया था और उनका पूरा खर्च भी उठाया था।

World Cup 2019: केदार जाधव पास हुए फिटनेस टेस्ट में, भारतीय टीम के साथ जाएंगे इंग्लैंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।