भारतीय टीम के इन 4 Cricketers को छोड़ देना चाहिए विश्वकप 2019 में खेलने का सपना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारतीय टीम के इन 4 Cricketers को छोड़ देना चाहिए विश्वकप 2019 में खेलने का सपना

वेस्टइंडीज और भारत के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में भारत

वेस्टइंडीज और भारत के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो वनडे मैैचों में टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की एक साद बाद वनडे टीम में वापसी हुई थी।

west indian india 620x400 2

वहीं इन दोनों वनडे मैचों के लिए युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत को भी टीम में शामिल किया गया था। इसके साथ ही ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। इसी के साथ यह भी साफ हो गया है कि इन सभीCricketers को विश्वकप 2019 खेलने का सपना छोड़ देना चाहिए।

हम आपको ऐसे ही भारतीय टीम के 4 Cricketers के बारे में बताने जा रहे हैं।

4. दिनेश कार्तिक

d 1 2896161 835x547 m

भारतीय टीम के Cricketer दिनेश कार्तिक ने अपना पहला वनडे मैच साल 2004 में खेला था अभी तक कार्तिक ने वनडे मं 86 मैच खेल चुके हैं। दिनेश कार्तिक लगातार टीम मेंं अंदर बाहर होते ही रहते हैं। इसी साल दिनेश कार्तिक ने निदाहस ट्रॉफी में भारतीय टीम को विजेता बनाया था।

Dinesh Karthik

हालाँकि उसके बाद इंग्लैंड दौरे और एशिया कप में वह कुछ खास नहीं कर पाए। टीम ने उनकी जगह ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है। अब कार्तिक के लिए वापसी नामुमकिन ही दिख रही है। उन्हें विश्व कप 2019 में खेलने का सपना छोड़ देना चाहिये।

3. श्रेयष अय्यर

Shreyas Iyer 4

भारतीय टीम के युवा Cricketer श्रेयष अय्यर ने पिछले साल श्रीलंकर के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू मैच खेला था। श्रेयष ने उस सीरीज में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की थी। उसके बाद श्रेयष को साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी मैैच में चुना गया था।

Shreyas Iyer

वहां पर भी श्रेयष ने सही प्रदर्शन किया था। इंग्लैंड दौरे में उन्होंने खेलने का मौका नहीं मिला। अभी तक खेले 6 मैचों में उन्होंने 210 रन बनाये हैं। उन्हें भी अब विश्व कप 2019 में खेलने का सपना छोड़ देना चाहिए।

2. अजिंक्य रहाणे

rahane front pic 15258212

भारतीय टीम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने साल 2015 विश्वकप में टीम में नंबर 4 पर बल्लेबाजी की थी। अजिंक्य रहाणे एक सलामी बल्लेबाज हैं लेकिन उन्हें टीम में रोहित शर्मा और शिखर धवन की वजह से नंबर 4 पर बल्लेबाजी करनी पड़ती है।

rahane 759

उन्हें इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम में शामिल किया गया था। वहां एक मैच के बाद उनका बल्ला नहीं चला और उसके बाद उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। अब विश्व कप 2019 में खेलने का उन्हें सपना छोड़ देना चाहिए।

1. सुरेश रैना

भारतीय क्रिकेट टीम के Cricketer सुरेश रैना पटकी हुई गेंदों के खिलाफ वह असहज महसूस करते हैं जिसकी वजह से उन्हें अक्टूबर 2015 के बाद वनडे टीम से बाहर कर दिया गया था।

aa Cover iss492mpkj8bbr8fg1dsq0e9a1 20170902040634.Medi

विश्वकप में 2011 के क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल मैच में उपयोगी पारियां खेलने वाले रैना को इंग्लैंड दौरे पर टीम में जगह मिली थी। वहां खेले 3 मैचों की 2 पारियों में वह कुछ खास नहीं कर पाए और उन्हें टीम से ड्रॉप होना पड़ा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।