भारतीय टीम के इन दो बल्लेबाज़ों का रिकॉर्ड बनाने से चूक गए मयंक अग्रवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारतीय टीम के इन दो बल्लेबाज़ों का रिकॉर्ड बनाने से चूक गए मयंक अग्रवाल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है जिसका तीसरा मैच मेलबर्र्न

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है जिसका तीसरा मैच मेलबर्र्न में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने डेब्यू किया है। बता दें कि मयंक अग्रवाल ने भारत की दूसरी पारी में 42 रनों की पारी खेली है। यह स्कोर भारत की दूसरी पारी में सबसे ज्यादा स्कोर था।

jk 3796183 835x547 m

दूसरी पारी में ये रिकॉर्ड बनाने से चूके मयंक अग्रवाल

104949940 gettyimages 1074820704

मयंक अग्रवाल ने इस मैच की पहली पारी में 76 रनों की शानदार पारी खेली थी। मयंक ने पहली पारी में 161 रनों में 76 रन बनाए थे जिसमें उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का लगाया था। लेकिन मयंक अग्रवाल इस मैच की दूसरी पारी में बड़ा रिकॉर्ड बनाने में असफल हो गए।

भारतीय टीम के इन दिग्गज खिलाडिय़ों के नाम है ये रिकॉर्ड

20c39315b852ae3a4fa27a966fe17b5a

 

युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल अगर दूसरी पारी में भी अर्धशतक जड़ देते तो वह दिलावर हुसैन और सुनील गावस्कर के बाद भारतीय टीम के तीसरे बल्लेबाज बनते जिसने अपने डेब्यू मैच में दो अर्धशतक लगाए हैं। बता दें कि दिलावर हुसैन ने साल 1934 में कोलकाता में इंग्लैंड की खिलाफ डेब्यू मैच में सलामी बल्लेबाज के रूप में पहली पारी में 59 रन और दूसरी पारी में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 57 रन बनाए थे।

Sunil Gavaskar

हुसैन के बाद यह कारनामा सुनील गावस्कर ने साल 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में किया था। भारतीय टीम के ओपनर के तौर पर गावस्कर ने दोनों पारियों में 65 और 67 नाबाद रनों की पारियां खेली थी।

images 1520311398785 Sunil Gavaskar

वहीं सुनील गावस्कर की बात करें तो उन्होंने टेस्ट कैरियर में 125 टेस्ट मैचों में 51.12 की औसत से 10122 रन बनाए हैं जिसमें उनके 34 शतक हैं। सुनील गावस्कर का नाम दुनिया के महान खिलाडिय़ों में लिया जाता है।

हार्दिक पांड्या के रिकॉर्ड की बराबरी की मयंक अग्रवाल ने

hardik pandya s

वहीं मयंक अग्रवाल ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा छक्के मारने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। मयंक ने इस टेस्ट मैच में तीन छक्के जड़े हैं तो इससे पहले यह कारनामा भारतीय टीम के बल्लेबाज हार्दिक पांड्या के नाम पर था जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में किया था।

ind vs aus mayank agarwal did a great job in the debut match the first such thing happened 196463

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।