भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद अनुष्का के साथ इस तरह जश्न मनाते दिखे विराट, देखें तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद अनुष्का के साथ इस तरह जश्न मनाते दिखे विराट, देखें तस्वीरें

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। इस सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच जो सिडनी में खेला जा रहा था वह बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया है।

VirAT

विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 71 साला बाद सीरीज जीती है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में भारतीय टीम ने पहली सीरीज जीती है। भारतीय टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में यह उपलब्धि हासिल की है।

इस तरह जीत का जश्न मनाया विराट और अनुष्का ने

sydney test

वहीं बात करें विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा की वह भी यह मैच देखने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पहुंची थीं। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जैसे ही यह सीरीज जीती तो अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी मैदान पर आ गईं।

virat kohli 1

अनुष्का ने सीरीज की जीत के लिए पति विराट कोहली को गले लगाकर बधाई दी और मैदान पर ही उन्होंने पति केसाथ कई तस्वीरें भी खिचंवाईं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद अनुष्का शर्मा बहुत खुश नजर आईं थीं।

virat and anushka

सिडनी टेस्ट में बारिश की वजह से भारतीय टीम ने मैच नहीं खेला और यह मैच ड्रॉ हो गया। सिडनी टेस्ट को ड्रॉ करने के बाद भारतीय टीम मैदान पर आ गई और टीम ने अपने फैन्स को धन्यवाद दिया और खिलाडिय़ों ने क्रिकेट फैन्स के साथ कुछ समय भी बिताया। इसी दौरान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी मैदान पर दिखाईं दी।

virat kohli

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी की पहली सालगिरहा 11 दिसंबर को ही हुई है। अनुष्का अपनी पहली सालगिरहा के लिए पति विराट के पास ऑस्ट्रेलिया गईं थीं फिर वह अपनी फिल्म जीरो के प्रमोशन के लिए भारत वापस आ गईं थीं। उसके बाद फिर से अनुष्का ऑस्ट्रेलिया चली गई हैं। और उन्होंने विराट के साथ ही न्यू ईयर सिडनी में मनाया था।

https://www.instagram.com/p/BsUfyFOgwuA/?utm_source=ig_embed

इस सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम ग्राउंड पर उतरी थी और क्रिकेट फैन्स को उन्होंने इस जीत के लिए धन्यवाद दिया है। इस बड़ी जीत के अवसर पर टीम के खिलाडिय़ों का परिवार भी मैदान पर नजर आया है।

a1 5 010719102106

मैदान पर भारतीय टीम ने जमकर मस्ती की और भारतीय टीम ने प्रेसेंटेशन सेरेमनी में कहा, ये सीरीज जीतकर हमने आगे आने वाली पीढ़ी को बता दिया कि नामुमकिन कुछ नहीं होता, वो भी ऐसा कर सकते हैं। ये हमारे लिए बहुत ही प्राउड वाला मोमेंट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।