भारतीय टीम का ये खिलाड़ी जिस भी आईपीएल की टीम में जाता है वो टीम उस साल बन जाती है चैंपियन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारतीय टीम का ये खिलाड़ी जिस भी आईपीएल की टीम में जाता है वो टीम उस साल बन जाती है चैंपियन

कोई भी व्यक्ति दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति बन जाए लेकिन वह किस्मत से धनवान होता है तो

कोई भी व्यक्ति दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति बन जाए लेकिन वह किस्मत से धनवान होता है तो वह असली में धनी कहलाता है। अगर हम कड़ी मेहनत करते हैं तो हम अपनी किस्मत पर भी बहुत निर्भर होते हैं। अगर किसी भी व्यक्ति की किस्मत उसका पूरा साथ देगी तो उसकी कड़ी मेहनत का कोर्ई काम नहीं होता है क्योंकि जब किस्मत साथ है तो मेहनत का क्या फैयदा।

14592144 334837613562643 7023874178826633216 n

ऐसा ही एक वाकया आईपीएल में देखने को मिला है। एक ऐसा व्यक्ति तो पिछले तीन सालों से आईपीएल में अलग-अलग टीम से खेलता है औैर वह अपनी किस्मत से टीम की किस्मत बदल देता है। जितनी बढिय़ा उस शख्स की किस्मत है शायद ही किसी और की होगी।

40664290 1113048502197899 3112167024468306135 n

यह खिलाड़ी पिछले तीन साल से छू रहा है आईपीएल की ट्रॉफी

ये भारतीय खिलाड़ी है जो पिछले तीन सालों से आईपीएल की ट्रॉफी जीत रहा है और इसकी किस्मत ही है जो उसे पिछले तीन साल से आईपीएल में चैंपियन टीम बना रही है। बता दें कि यह खिलाड़ी पिछले तीन सालों से आईपीएल में अलग-अलग टीमों में खेल रहा है। इस खिलाड़ी जैसी किस्मत शायद ही दुनिया में किसी और शख्स की होगी। हम भारतीय खिलाड़ी कर्ण शर्मा की बात कर रहे हैं। कर्ण शर्मा भारत के लेग स्पिनर हैं और वह बल्लेबाजी भी करते हैं।

44248997 264405587592486 3307527104496952775 n

कर्ण शर्मा उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले हैं और वह आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की तरफ से खेले थे। आईपीएल 2018 का फाइनल मैच चेन्नर्ई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में हुआ था। चेन्नई ने फाइनल में हैदराबाद को हराकर आईपीएल 2018 का खिताब जीता था। कर्ण शर्मा ऐसे में तीसरी बार चैंपियन बने हैं।

32927676 1536697739791027 2142366104272502784 n

कर्ण शर्मा पिछले तीन सालों से आईपीएल में अलग-अलग टीमों का हिस्सा रहे हैं जो आईपीएल के चैंपियन बने हैं। आईपीएल 2016 में कर्ण शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे और उस साल सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी को फाइनल में हराकर आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। कर्ण शर्मा को पहली बार आईपीएल ट्रॉफी को उठाने का मौका मिला था।

18722475 355101728238618 9059363161559269376 n

उसके बाद आईपीएल 2017 में कर्ण शर्मा मुंबई इंडियंस की टीम में खेले थे और मुंबई ने आईपीएल 2017 के फाइनल मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाय्न्टस को हराया था और आईपीएल का खिताब अपने नाम पर किया था। जब आईपीएल 2017 में भी उन्हें ट्रॉफी उठाने का मौका मिला तो यह उनकी किस्मत ही है जो उन्हें लगातार तीन साल आईपीएल की ट्रॉफी उठाने का मौका मिला।

32203447 126599091548486 4043638857948725248 n

इस गेंदबाज ने शानदार गेंदबाजी करके तोड़ी राजस्थान की कमर, प्रीति जिंटा ने खुद लिया इंटरव्यू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।