बेईमान खिलाड़ी ‘बैक टू ऑस्ट्रेलिया’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बेईमान खिलाड़ी ‘बैक टू ऑस्ट्रेलिया’

NULL

जोहान्सबर्ग : क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने गेंद से छेड़खानी के मामले में दक्षिण अफ्रीका में आपात बैठक बुलाकर कोच डेरेन लीमन को क्लीनचिट दे दी है। सीए के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने इस कांड के लिए दुनिया से माफी मांगी और कहा कि ​कप्तान स्टीव स्मिथ, उपकप्तान वार्नर और टैम्परिंग करने वाले बैनक्राफ्ट को सब पता था। वे इस साजिश से मुकर नहीं सकते। बुधवार को इन दागी खिलाड़ियों के खिलाफ सजा के मामले में बड़ा फैसला सुनाया जाएगा। आधी रात को हुई बैठक में सदरलैंड काफी गुस्से में थे। उन्होंने कहा कि हम जांच कर चुके हैं और हमारे खिलाड़ियों ने अनुचित हरकतें की हैं। लिहाजा ​तीनों खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका छोड़कर आस्ट्रेलिया वापस जाने का आदेश दे दिया गया है। हम इन दागी खिलाड़ियों को सख्त सजा देंगे इसलिए सिडनी से जोहान्सबर्ग आए हैं।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स सदरलैंड पर कड़ा फैसला करने के लिये भारी दबाव है क्योंकि आस्ट्रेलियाई मीडिया ने टीम संस्कृति को बदहाल करार दिया है। वह जोहानिसबर्ग पहुंचेंगे जहां वह इस संस्था की आचार संहिता संबंधी समिति के प्रमुख इयान राय से मिलेंगे। सदरलैंड और राय कड़े फैसले कर सकते हैं और रिपोर्टों के अनुसार वे स्मिथ और उप कप्तान डेविड वार्नर पर 12 महीने का प्रतिबंध लगाकर उन्हें स्वदेश भेज सकते हैं। स्मिथ गेंद से छेड़खानी की योजना बनाने में शामिल होने के कारण पहले ही एक मैच का प्रतिबंध झेल रहे हैं जो उन पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने लगाया है।

स्मिथ के साथी कैमरन बैनक्राफ्ट को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ करते हुए पाया गया था। वह जोहानिसबर्ग में शुक्रवार से शुरू होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। लीमन इस विवाद के शुरू होने के बाद से ही चुप्प हैं। उन्होंने अपना पद छोड़ने का फैसला कर लिया है जो कि तुरंत प्रभाव से लागू होगा।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।