भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच में हाल ही में टेस्ट सीरीज खत्म हुई है इस टेस्ट सीरीज को भारत ने 2-1 से जीता है। 12 जनवरी से दोनों के बीच में वनडे सीरीज शुरु होनी है। ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के बारे में बीसीसीआई ने ऐलान कर दिया है।
भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया टीम आएगी और दोनों के बीच में 2 टी20 मैच और 5 वनडे मैचों की सीरीज होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में पहले टी20 सीरीज होगी उसके बाद वह 5 वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगे।
ऑस्ट्रेलिया टीम अब आएगी भारत दौरे पर
ऑस्ट्रेलिया 24 फरवरी को भारत दौरे पर आएगी और यह दौरा 13 मार्च तक चलेगा। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच में टी20 मैच की सीरीज रात 7 बजे शुरू होगी तो वहीं वनडे सीरीज भारत के समय के हिसाब से दोपहर 1 बजे शुरु होगी। ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के कार्यक्रम के बारे में बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज के द्वारा बताया है।
इस तरह होगा पूरे दौरे का शेड्यूल
बता दें कि इस दौरे की टी20 सीरीज का पहला मैच 24 फरवरी को बेंगलुरु में होगा तो वहीं सीरीज का दूसरा और आखिरी टी20 मैच 27 फरवरी को विशाखापट्नम में होगा। इस सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 5 वनडे मैचों की सीरीज होगी।
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच में आगामी वनडे सीरीज का पहला हैदराबाद में 2 मार्च को होगा। नागपुर में दूसरा मैच 5 मार्च को, रांची में तीसरा मैच 8 मार्च को, मोहाली में चौथा मैच 10 मार्च को और पांचवां और आखिरी मैच दिल्ली में 13 मार्च को होगा।
भारत को उसी के घर में हराना मुश्किल होगा ऑस्ट्रेलिया के लिए
विश्व कप 2019 से पहले भारतीय टीम के लिए यह वनडे सीरीज बहुत महत्वपूर्ण होगी और खिलाडिय़ों के लिए यह सीरीज अपने आपको और अच्छा करने के लिए खास रहेगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत के साथ वनडे सीरीज भारत में खेली थी तो उसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने उस सीरीज में भारतीय टीम के आगे हार मान ली थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए इसी बार भी भारतीय टीम को भारत में हराना बहुत ही मुश्किल लग रहा है।