बांग्लादेश टीम ने वर्ल्ड कप में किये ये कारनामे, 20 साल में 5 बड़े शिकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बांग्लादेश टीम ने वर्ल्ड कप में किये ये कारनामे, 20 साल में 5 बड़े शिकार

बीते रविवार को आईसीसी विश्व कप 2019 का पांचवां मैच साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच में खेला

बीते रविवार को आईसीसी विश्व कप 2019 का पांचवां मैच साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच में खेला गया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में बांग्लादेश ने कारनामा करके क्रिकेट फैन्स और क्रिकेट पंडितों को प्रभावित किया है। साउथ अफ्रीका टीम में रबाडा और इमरान ताहिर जैसे शानदार गेंदबाजों और डि कॉक, फाफ डु प्लेसिस जैसे बल्लेबाजों के बावजूद बांग्लादेश ने अफ्रीका को 21 रनों से करारी मात दे दी है। 
1559543664 107205420 gettyimages 1153233818
क्रिकेट के बड़े टूर्नामेंट में जब भी किसी बड़ी टीम को बांग्लादेश की टीम हराती है तो उस समय उलटफेर शब्द का उपयोग किया जाता है। लेकिन बीते कई सालों से बांग्लादेश ने क्रिकेट खेल में शानदार प्रदर्शन करती आ रही है और क्रिकेट के दिग्गजों को भी प्रभावित किया है। 
1559543753 02bangladeshmr
बांग्लादेश की टीम ने अपने खेल में बहुत बदलाव किया है जिसकी वजह से उसके खेलने का तरीका बिल्कुल बदल गया है। क्रिकेट जगत की बड़ी टीमों को बांग्लादेश टक्कर देती हुई नजर आती है। साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत जैसी बड़ी टीमों को अच्छी चुनौती दे रही है। 

कमाल कर दिया पहले ही विश्व कप में 

बांग्लादेश ने पहला विश्व कप 1999 में खेला था जो इंग्लैंड और वेल्स में खेला गया था। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को हराकर बांग्लादेश ने सबको चौंका दिया था। बांग्लादेश के इस शानदार प्रदर्शन की तो ये शुरुआत ही थी। इसके बाद 2007 का विश्व कप जो वेस्टइंडीज में खेला गया था उसमें साउथ अफ्रीका को हराया था। 
1559543887 cjslvtewsaappyk
बांग्लादेश ने क्रिकेट जगत में भारतीय टीम को हराकर सबसे बड़ी जीत दर्ज कराई थी। विश्व कप 2007 में बांग्लादेश ने  सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग,महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गजों वाली टीम को हराकर अंक तालिका में उटलफेर कर दिया था। भारतीय टीम को बांग्लादेश ने सिर्फ हराया नहीं था बल्कि उस साल विश्व कप में भारत का सफर ही खत्म कर दिया था। 
1559544861 bangladeshi players get together to celebrate the dismissal of pakistans babar azam during the asia cup
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में विश्व कप 2015 खेला गया जिसमें बांग्लादेश ने एक और कारनामा करके सबको हैरान कर दिया। बांग्लादेश ने उस साल विश्व कप के टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था जिसके बाद इंग्लैंड टीम बाहर हो गई थी। भारतीय टीम ने बांग्लादेश को क्वार्टर फाइनल मिें हराकर उसका सफर खत्म किया। 
1559545001 match 5cd2707a56a25
2016 एशिया कप और 2018 निदहास ट्रॉफी के फाइनल में हारने के बाद बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज और आयरलैंड को ट्राई सीरीज में हराकर जीत दर्ज कराई। बांग्लादेश इस समय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रही है और वह अपने बेतहरीन खेल से सबको प्रभावित कर रही है। 

ये टीम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है

बीते कुछ सालों से बांग्लादेश जिस तरह से प्रदर्शन कर रही है इससे यह पता लग गया है कि यह टीम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है। बांग्लादेश की टीम के पास सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल, शाकिब अल हसन, महमूदुल्ला, मुशफिकुर रहीम, मशरफे मुर्तजा जैसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। बांग्लादेश टीम के इन्हीं खिलाडिय़ों के दम पर साउथ अफ्रीका को रविवार को विश्व कप के मैच में करारी मात दी। 
1559545048 gettyimages 1153257685 1559523923
सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया लेकिन शाकिब अल हसन ने शानदार 75 रनों की पारी खेली। मुशफिकुर रहीम ने 78 रन, महमूदुल्ला ने 46 रन बनाए। मुस्तफिजुर रहमान, शाकिब अल हसन और मशरफे मुर्तजा जैसे बेहतरीन गेंदबाज बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पास हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।