बांग्लादेशी क्रिकेटर तमीम इकबाल ने कहा- कभी कभी लगता है Virat Kohli इंसान नहीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बांग्लादेशी क्रिकेटर तमीम इकबाल ने कहा- कभी कभी लगता है Virat Kohli इंसान नहीं

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक Virat Kohli अक्सर ही

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक Virat Kohli अक्सर ही अपना बल्ला गरजाते रहते हैं। विराट कोहली सिर्फ भारतीय क्रिकेटर के ही नहीं बल्कि दुनिया के तमाम दिग्गजों के बड़े रिकॉर्ड को तोडऩे में लगे हुए हैं।

304568 virat kohli 23 pti

आलम तो अब यह हो गया है कि दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी आए दिन इस बल्लेबाज के बारे में कोई ना कोई खास बात या बयान देते रहते हैं। अब इस लिस्ट में बांग्लादेश के अनुभवी क्रिकेटर तमीम इकबाल का नाम का आ गया है जिन्होंने विराट कोहली को लेकर बेहद खास बयान किया है।

इस खिलाड़ी ने की Virat Kohli की तारीफ

ezwmyzcd 1535366377

वेस्टइंडीज और भारत के बीच गुवाहटी मे वनडे सीरीज का पहला वनडे खेला गया था जिसमें भारतीय टीम के कप्तान Virat Kohli ने शानदार शतक जड़ा था। विराट कोहली का यह वनडे क्रिकेट में 36वां शतक था।

RTS1D674

विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी और उनकी फॉर्म को देखने के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ी तमीम इकबाल ने कहा कि जिस तरह ये खिलाड़ी हर अगले मुकाबले में शतक जड़ रहा है, उसे देखते हुए लगता है वो इंसान नहीं है। तमीम इकबाल ने अपने एक इंटरव्यू में विराट कोहली की तारीफ करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी।

Virat Kohli इंसान नहीं लगते हैं

virat kohli doesnt s

तमीम इकबाल ने कहा, ‘मुझे कभी-कभी लगता है कि वो इंसान नहीं हैं क्योंकि जिस तरह वो खेल रहे हैं, जैसे ही वो बल्लेबाजी करने उतरते हैं, ऐसा लगता है कि वो हर मैच में शतक जड़ने वाले हैं। जिस तरह वो खुद का ध्यान रखते हैं और अपने खेल पर काम करते हैं, ये अविश्वसनीय है। वो शायद तीनों प्रारूपों में नंबर.1 है। उनको देखकर आप बहुत कुछ सीख सकते हो। मेरा मानना है कि वो लाजवाब है। मैंने पिछले 12 सालों में कई महान खिलाड़ियों को खेलते देखा है। सबके अपने मजबूत पक्ष होते हैं लेकिन मैंने किसी को भी विराट की तरह खेल पर हावी होते नहीं देखा।’

511 tamim 21 1490529037 189536 khaskhabar

Virat Kohli ने जड़ा 36वां शतक

Virat Kohli.jpg 1540133959

बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया रविवार को पहला वनडे मैच जिसमें Virat Kohli ने अपना 36वां शतक जड़ा वह इस वजह से भी खास था क्योंकि वह काफी दिनों बाद वनडे क्रिकेट खेलने उतरे थे। इंग्लैंड में लंबी टेस्ट सीरीज के बाद एशिया कप के लिए विराट कोहली को आराम दे दिया गया था।

4ipu64jo virat

वो वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में दोबारा मैदान पर लौटे और आते ही धमाल मचा दिया। भारतीय टीम की पारी में विराट कोहली ने 140 रन और रोहित शर्मा ने नाबाद 152 रनों के दम पर 323 रनों के विशाल लक्ष्य का आसानी से पीछा करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।