बल्ले और गेंद दोनों से सबसे तेज पचास बनाने वाले Ajit Agarkar का आज है 41वां जन्मदिन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बल्ले और गेंद दोनों से सबसे तेज पचास बनाने वाले Ajit Agarkar का आज है 41वां जन्मदिन

क्रिकेट खेल में खिलाडिय़ों का आना-जाना लगा रहता है लेकिन मैदान पर कभी-कभी ऐसे भी खिलाड़ी आते हैं

क्रिकेट खेल में खिलाडिय़ों का आना-जाना लगा रहता है लेकिन मैदान पर कभी-कभी ऐसे भी खिलाड़ी आते हैं जो अपने खेल को समय केसाथ निखारते हैं और कई ऐसे क्रीतिमान स्थापित करते हैं जो आने वाले समय में खिलाडिय़ों के लिए प्रेरणा भी होती है और मिसाल भी बनते हैं।

क्रिकेट दुनिया में एक ऐसा ही दिग्गज खिलाड़ी हुआ जिसके बारे में आज हम कुछ खास बातें आपको बताने जा रहे हैं। हम बात कर रहे हैं भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी Ajit Agarkar की, बता दें कि अजीत अगरकर आज यानी 4 दिसंबर को अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। अगरकर का जन्म 4 दिसंबर 1977 को मुंबई में हुआ था।

Ajit Agarkar

अजित अगरकर ने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से लोहा मनवाया है आज हम इस खिलाड़ी के बारे में कुछ सुनी-अनसुनी बातें आपको बताने जा रहे हैं-

रिकॉर्ड बहुत ही शानदार रहे हैं Ajit Agarkar के

Screenshot 1 6

 

Ajit Agarkar ने 7 अक्टूबर 1998 को जिम्बांब्वे टीम के खिलाफ अपने टेस्ट कैरियर की शुरूआत की थी जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगरकर ने अपने वनडे क्रिकेट की शुरूआत की थी। अजित अगरकर ने अपने नाम सबसे तेज 200 विकेट और हजार रन का रिकॉर्ड किया हुआ है। अजीत अगरकर ने वनडे क्रिकेट में 191 मैच में 288 विकेट लिए हैं तो वहीं टेस्ट क्रिकेट में 26 मैचों में 58 विकेट लिए हैं। अजीत अगरकर का वनडे क्रिकेट में 42 रन देकर 6 विकेट लेने का सबसे सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड भी है।

यादगार पारी खेली थी लॉर्ड्स के मैदान पर

Screenshot 4 4

Ajit Agarkar ने अपने क्रिकेट कैरियर में कई ऐसी शानदार पारियां खेली हैं जो क्रिकेट खेल में लंबे समय तक याद की जाएंगी। इसी लिस्ट में अगरकर ने इंग्लैंड में भी ऐसी पारी खेली थी जो हर बल्लेबाज का सपना होता है। लाड्र्स मैदान क्रिकेट का मक्का भी कहा जाता है अगरकर ने इस मैदान पर 109 रनों की शानदार पारी खेली थी और स्टैंड बोर्ड पर अपना नाम दर्ज करवाया था। बता दें कि यह कारनामा सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग भी नहीं कर पाए हैं।

सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने हैं

Screenshot 2 5

भारत के कई बल्लेबाजों का नाम तूफानी बल्लेबाजों की लिस्ट में हैं लेकिन वनडे मैच में सबसे तेज अर्धशतक मारने के मामले में आज भी अगरकर का नाम सबसे ऊपर है। अजीत अगरकर ने साल 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ राजकोट में नाबाद 57 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। इस पारी में अगरकर ने 7 चौके और 4 छक्के मारे थे।

Ajit Agarkar सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं

Screenshot 5 3

अजीत अगरकर ने बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करने के साथ सबसे तेज 50 विकेट भी लिए हैं। अगरकर ने 23 मैचों में 50 विकेट लिए थे अब तक किसी भी भारतीय गेंदबाज ने यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ा है। कुलदीप यादव ने 24 मैचों में 50 विकेट लिए थे। हालांकि बाद में श्रीलंका के करिश्माई स्पिनर अजंता मेंडिस ने सिर्फ 19 मैचों में 50 विकेट लेकर यह रिकॉर्ड अपने नाम पर कर लिया था।

Ajit Agarkar जब पाकिस्तान के चीफ क्यूरेटर पर भड़क गए थे

Screenshot 3 5

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2006 में भारतीय टीम जब पाकिस्तान दौरे पर गई थी तो उस समय पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ क्यूरेटर आगा जाहिद थे। ऐसे में अभ्यास के दौरान अगरकर पिच देखने के लिए गए थे तो उन्हें रोक दिया गया था इसके बाद अगरकर जब बल्लेबाजी करने लगे तो उन्होंने कुछ शॉट पिच की तरफ खेले जिसके चलते उन्हें फिर रोक दिया गया। ऐसे में अगरकर आगा पर भड़क गए और बल्ला लेकर उनके करीब तक चले गए तभी सचिन के समझाने के बाद वो वहां से हट गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।