बड़ा बयान:शेन वॉर्न बोले कप्तान बनने लायक नहीं है यह खिलाड़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बड़ा बयान:शेन वॉर्न बोले कप्तान बनने लायक नहीं है यह खिलाड़ी

NULL

चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को आईपीएल 2018 से बाहर कर दिया है। यह मैच पुणे में खेला गया था। मैच के बारे में यदि बात करे तो किंग्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए 53रन या से अधिक के अंतर से खेल जीतने की जरूरत थी। मार्जिन पर भी जांच नहीं कि किंग्स इलेवन पंजाब ने। न ही वे सुपर किंग्स को हरा सके। हार के साथ वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

So proud of everyone involved – we did it boys @rajasthanroyals !!! Congrats ✔?

A post shared by Shane Warne (@shanewarne23) on

साथ ही, सुपर किंग्स के पास अंक तालिका में दूसरी पॉज़िशन पर मजबूत पकड़ है ।जो उन्हें फाइनल में जाने के लिए दो मौके देगी। इसके अलावा, किंग्स इलेवन पंजाब की हार ने जयपुर और राजस्थान रॉयल्स को उत्साहित कर दिया है क्योंकि अब वे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।

2 448

राजस्थान रॉयल्स के क्वालीफाई होने से सभी प्रशंसक और टीम बहुत खुश होगी। ऐसे में तो कोच शेन वार्न भी काफी खुश होंगे। राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ कोच शेन वार्न पहले से ही अपनी सरजमी ऑस्ट्रेलिया जा चुके हैं।2 449इन्होंने जाने से पहले इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी और साथ ही एक भावुक संदेश लिखा था। जबकि अपने घर पहुंचकर शेन वार्न ने कुछ ऐसा बयान दिया है जो क्रिकेट जगत में काफी तहलका मचा सकता है।

2 450आप औैर हम सभी लोग जानते हैं कि मार्च के महीने में बॉल टेम्परिंग विवाद में ऑस्ट्रेलिया कप्तान स्टीव स्मिथ समेत डेविड वार्नर और बेंक्रॉफ्ट को एक-एक साल का प्रतिबंध लगा हुआ था। वहीं स्टीव स्मिथ की जगह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बची श्रंृखला के लिए विकेट कीपर बल्लेबाज टिम पेन को कप्तान बना दिया।2 451

एक कार्यक्रम के दौरान शेन वार्न ने कहा है कि टिम पेन ज्यादा दिनों तक कप्तान बने रहने वाले नहीं हैं। मुझे संदेह है कि पेन कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल नहीं सकेंगे, क्योंकि विकेटकीपर कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने में सक्षम नहीं होते।”2 452

 

आगे वॉर्न ने कहा, “मैं पूर्व आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट के सामने यह कह सकता हूँ, कि ज्यादातर विकेटकीपर अच्छे कप्तान नहीं बन सकते।मेरा मानना है कि विकेटकीपर उपकप्तान के तौर पर बहुत अच्छे होते हैं, लेकिन कप्तानी के लिए नहीं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।