फिल्म के लिए Sreesanth ने बनाई बॉडी तो ट्विटर पर भज्जी को सावधान रहने की सलाह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म के लिए Sreesanth ने बनाई बॉडी तो ट्विटर पर भज्जी को सावधान रहने की सलाह

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज Sreesanth इंडियन प्रीमियर लीग में मैच फिक्सिंग मामले फंसे हुए हैं। हाल

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज Sreesanth इंडियन प्रीमियर लीग में मैच फिक्सिंग मामले फंसे हुए हैं। हाल ही में उनका एक नया अवतार सोशल मीडिया पर आया है। श्रीसंत का यह नया लुक आजकल सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है।

Sreesanth

 

श्रीसंत की शानदार बॉडी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। बता दें कि श्रीसंत को फिक्सिंग के मामले में पूरी जिंदगी के लिए क्रिकेट खेल से बैन कर दिया गया है। श्रीसंत अब क्रिकेट मैदान से दूर फिल्मों में अपना हाथ आजमा रहे हैं।

Sreesanth

 

इस फिल्म से करने जा रहे हैं Sreesanth बॉलीवुड में डेब्यू

Sreesanth

Sreesanth फिल्मों में आने के लिए बना रहे हैं अपनी बॉडी। अपनी बॉडी की वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं श्रीसंत।

Sreesanth

श्रीसंत साउथ की फिल्म में जल्द ही नजर आएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वह इस फिल्म की वजह से अपनी बॉडी बना रहे हैं।

फैंस ने हरभजन सिंह को सावधान रहने की दी सलाह

Sreesanth

जैसे ही सोशल मीडिया पर श्रीसंत की थंगाबली जैसी धाकड़ बॉडी सामने आई है वैसे ही इस पर लोगों की प्रतिक्रिया भी शुरू हो गई है।

https://twitter.com/jha_siddhus94/status/1014972766653591552

श्रीसंत की इस तस्वीर के सामने आने से फैंस इस पर अलग-अलब कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ तो फैंस हरभजन सिंह को सावधान रहने की चेताबनी दे रही हैं।

हरभजन को आखिर क्यों मिली रही है यह सलाह

6 45

आर्ईपीएल 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब औैर मुंबर्ई इंडियंस के बीच मैच के दौरान Sreesanth और हरभजन सिंह के बीच में बहस हो गई थी।

https://twitter.com/Aditya80951917/status/1015564829329850369

इस लड़ाई में हरभजन ने श्रीसंत को थप्पड़ भी मारा था। श्रीसंत और हरभजन का यह मामला बहुत दिनों तक सुर्र्खियों में बना हुआ था। इस घटना के बाद भज्जी के ऊपर पूरे सीजन में बैन लग गया था।

सोशल मीडिया पर Sreesanth की बॉडी को लेकर हरभजन को कुछ इस तरह किया जा रहा है सावधान

https://twitter.com/__Hegde/status/1015285282923470848

https://twitter.com/chatpataka100/status/1015268862806372356

https://twitter.com/DesiTraderJI/status/1015822011002572800

https://twitter.com/RockingMulga/status/1015456220608516098

https://twitter.com/rohanpednekar09/status/1015480503380598784

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।