प्लेऑफ का बदला समीकरण KKR की जीत के बाद, इन 4 टीमों का प्ले ऑफ़ में क्वालीफाई करना तय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्लेऑफ का बदला समीकरण KKR की जीत के बाद, इन 4 टीमों का प्ले ऑफ़ में क्वालीफाई करना तय

NULL

आईपीएल 2018 के 49वें मैच में कोलकाता नाइट राइर्डस ने राजस्थान रॉयलस को 6 विकेट से हरा दिया। कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

3 197

बात दें कि कोलकाता के पहले पांच ओवर बहुत खराब गए थे क्योंकि गेंदबाजों ने इन्हीं ओवरों में लगभग 10 की रन रेट से रन गंवाए थे। राजस्थान रॉयल्स की एक विकेट जैैसे ही गिरी वैसे ही पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और सिर्फ 142 रन ही बना पाई।

4 163

कोलकाता नाइट राइडर्स मैदान पर 142 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसने अपने फैंस को बिल्कुल भी निराश नहीं किया और यह मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। दिनेश कार्तिक ने मैैच में कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को यह मैच जीतवा दिया। कोलकाता ने यह मैच अपने होम ग्राउंड में जीता।

5 146

आपको बता दें कि इस जीत के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स प्वॉइट टेबल में 14 अंग के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स का अब सिर्फ एक ही मुकाबला बचा है। जिसमें अगर वह जीत हासिल कर लेती है तो वह प्लेऑफ में क्वालीफाई कर जाएगी।

6 133

वही राजस्थान रॉयलस की बात करे तो यह 12 अंको के साथ चौथे स्थान पर है और अगर यह प्लेऑफ़ मे क्वालीफाई करना चाहती है तो इन्हे अगला मैच जीतना होगा।इस जीत को हासिल करने के बावजूद इन्हे दूसरी टीमो की जीत और हार पर निर्भर रहना पड़ेगा।

7 119

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद पहली दो टीमे है जो क्वालीफाई कर चुके है।पहला प्लेऑफ़ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम मे 22 मई को खेला जाएगा।प्लेऑफ़ के लिए अभी तक शेष दो टीमो का चुनाव नही हो पाया है।

8 83

प्लेऑफ़ मे जगह बनाने के लिए अभी भी 5 टीमो के बीच दौड़ जारी है।इस रेस मे कोलकत्ता नाइट राइडर्स , मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयलस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब शामिल है।किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच आज मुकाबला खेला जाएगा और जो इस मैच को हार जाएगा उसका प्लेऑफ मे पहुँचना लगभग नामुमकिन हो जाएगा।

9 53

आइए 49 मैचो के बाद क्या हाल है प्वॉइंट टेबल का:

2 321

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।