पैट कमिंस को K. L. Rahul को अपशब्द बोलना पड़ा महंगा, जड़ दिया शानदार छक्का - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पैट कमिंस को K. L. Rahul को अपशब्द बोलना पड़ा महंगा, जड़ दिया शानदार छक्का

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज K. L. Rahul ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज K. L. Rahul ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में अपनी टीम को एक अच्छी शुरूआत दिलाई है। इस मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 235 रनों पर खत्म होने के बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की।

India Cricket Team

K. L. Rahul और पैट कंमिस के बीच में हुई कहा सुनी

2017 3largeimg17 Mar 2017 170033147

भारतीय टीम की सलामी जोड़ी K. L. Rahul और मुरली विजय ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े लेकिन मिशेल स्टार्क ने इस साझेदारी को मजबूत नहीं होने दिया। पहले विजय को पीटर हैंड्सकॉम्ब के हाथों कैच आउट करा कर भारत का पहला विकेट ले लिया। kl rahul

वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस लगातार केएल राहुल पर दबाब बनाने का काम कर रहे थे। भारत की दूसरी पारी के 11वें ओवर में तो दोनों ही खिलाडिय़ों के बीच मैदान पर कुछ कहासुनी तक हो गई। केएल राहुल को कमिंस बार-बार स्लेज कर रहे थे।

केएल राहुल ने इंतजार किया और अपने ही अंदाज में उन्हें जवाब दिया। केएल राहुल ने कमिंस के 11वें ओवर में जब भारत का स्कोर 40 रन पर था एक जोरदार छक्का जड़ दिया।  कमिंस भी केएल राहुल के इस शॉट को देखकर हैरान रह गए थे।

https://twitter.com/183_264/status/1071268897532207104

टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई K. L. Rahul ने

kl rahul 2017317 155634 17 03 2017

आज शुरुआत से ही K. L. Rahul बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे थे। लेकिन वह अपना अर्धशतक पूरा करने में असफ रह गए। जब विजय आउट हुए तो केएल राहुल ने पुजारा के साथ मिलकर 13 रन जोड़े थे कि जोश हेजलवुड ने राहुल को विकेट के पीछे खड़े टिम पेन के हाथों कैच आउट करा भारत का दूसरा विकेट भी गिरा दिया।

hbxvJaykPU

पुजारा ने दूसरे सेशन की समाप्ति तक कोर्ई और नुकसान होने दिए बगैर कोहली के साथ 10 रन जोड़े और टीम को 86 के स्कोर तक पहुंचाया है।

virat rahane 1534614517

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरे दिन शनिवार का खेल बारिश के कारण देरी से शुरू हुआ। नाथन लॉयन इस पारी में नाबाद रहे। भारत के लिए इस पारी में रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा इशांत शर्मा और शमी को दो-दो सफलताएं मिली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।