पिच क्यूरेटर सलगावकर छह महीने के लिए निलंबित  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पिच क्यूरेटर सलगावकर छह महीने के लिए निलंबित 

NULL

मुंबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के पिच क्यूरेटर पाडुरंगा सलगांवकर को आज छह महीने के लिये निलंबित कर दिया। पुणे क्रिकेट मैदान के क्यूरेटर सलगावकर को यह सजामैच फिक्सिंग की पेशकश के बारे में अधिकारियों को अवगत नहीं कराने के कारण दी गयी है। उनकी सजा पिछले साल के25 अक्तूबर से लागू हुई है जिस दिन इस मैदान पर भारत- न्यूजीलैंड का मैच खेला गया था। वह25 अप्रैल तब निलंबित रहेंगें।

इस मामले में आईसीसी को भ्रष्टाचार रोधी इकाई को कोई सबूत नहीं मिला। इस मैच से पहले पत्रकारों ने मैच फिक्सर बन कर उन से संपर्क किया था। सलगावकर ने इसकी जानकारी किसी अधिकारी को नहीं दी। आईसीसी ने कहा, ‘‘ हमने महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के पिच क्यूरेटर पाडुरंगा सलगांवकर पर ‘इंडिया टूडे’ द्वारा अक्तूबर2017 में लगाए गये कथित भष्ट्राचार के आरोप की जांच की। सलगावकर ने मैच फिक्सिंग की कोशिश की जानकारी नहीं दी लेकिन खिलाफ भष्ट्राचार का कोई मामला नहीं मिला। इस आधार पर उसके खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया गया।’’

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।