पाकिस्तान को टेस्ट क्रिकेट में Mohammad Abbas ने दिलाई सबसे बड़ी जीत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान को टेस्ट क्रिकेट में Mohammad Abbas ने दिलाई सबसे बड़ी जीत

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज Mohammad Abbas ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करके

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज Mohammad Abbas ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करके सबको अपने इरादों के बारे में बता दिया है। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को अबु धाबी में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट में 373 रन के विशाल स्कोर से हरा दिया है। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया था।

Pakistan Cricket Team.jpg Photo PCB Twitter Handle 1539950012

इस मैच में मोहम्मद अब्बास ने कुल 10 विकेट लिए हैं। मोहम्मद अब्बास ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 33 रन देकर 5 विकेट लिए और दूसरी पारी में 62 रन देकर 5 विकेट लिए। मोहम्मद अब्बास को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

Mohammad Abbas © AFP

मोहम्मद अब्बास की सटीक गेंदबाजी का ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। ऑस्ट्रेलिया की टीम 538 रन के असंभव लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच के चौथे दिन लंच के कुछ देर बाद ही 164 रनों पर ढेर हो गई थी।

रनों के लिहाज से पाकिस्तान के लिए टेस्ट में यह सबसे बड़ी जीत है

19 10 2018 pakistan history biggest win aus 373 runs 18549960

पाकिस्तान टीम ने इस मैैच में अपनी पहली पारी में 282 रन बनाए थे तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम को 145 रनों पर ही रोक दिया था। इसके बाद पाकिस्तान टीम ने दूसरी पारी में नौ विकेट के नुकसान पर 400 रनों पर पारी घोषित कर दी थी। ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज पाकिस्तान के तेज और स्पिन मिश्रित आक्रमण का सामना नहीं कर पाया।

2018 10largeimg19 Oct 2018 164603565

उसकी तरफ से चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें मार्नस लाहबूशेन ने 43, ट्रेविस हेड ने 36, ऑरोन फिंच ने 31 और मिशेल स्टार्क ने 28 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से अब्बास के अलावा लेग स्पिनर यासिर शाह ने 45 रन देकर तीन विकेट लिए। टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान की यह रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। संयोग से उसने चार साल पहले आॅस्ट्रेलिया को इसी मैदान पर 356 रन से हराया था जो अब तक उसकी सबसे बड़ी जीत थी।

ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज Mohammad Abbas के सामने चित हुए

maxresdefault2

अबु धाबी में बादल छाए होने के कारण परिस्थितियां कुछ हद तक तेज गेंदबाजों के अनुकूल थी और Mohammad Abbas ने इसका जमकर फायदा उठाया। अब्बास ने दिन के सातवें ओवर में ट्रेविस हेड को स्थानापन्न विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच आउट कराया। पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद सरदर्द के कारण मैदान पर नहीं उतर पाए।

mohmmad abbas

बृहस्पतिवार को मिशेल स्टार्क की उठती गेंद उनकी कनपटी पर लगी थी और उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया था। हेड और आॅरोन फिंच ने दूसरे विकेट के लिए 61 रन जोड़े। अब्बास ने इसके बाद मिशेल मार्श (पांच) और फिंच को पगबाधा आउट किया जबकि आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन को खाता भी नहीं खोलने दिया। इसके बाद लेग स्पिनर यासिर शाह ने स्टॉर्क और पीटर सिडल (तीन) को पवेलियन की राह दिखाई।

यूएई में 10 विकेट लेेने वाले Mohammad Abbas पहले गेंदबाज बने

mohammad abbas20 20 10 2018

लंच के बाद Mohammad Abbas ने लाहबूशेन को विकेट के पीछे कराकर अपने करियर में पहली बार मैच में दस विकेट लेने का कारनामा किया। वह यूएई में एक टेस्ट मैच में दस विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज भी बने।

यासिर ने जॉन हॉलैंड को आउट करके जीत की औपचारिकता पूरी की। आॅस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा घुटने के चोट के कारण बल्लेबाजी नहीं कर पाए। अब दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।