पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर Sana Mir का ये भारतीय खिलाड़ी है फेवरेट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर Sana Mir का ये भारतीय खिलाड़ी है फेवरेट

क्रिकेट खेल में भारत और पाकिस्तान के लोगों हमेशा से एक दूसरे के लिए सुर्खियां बनते ही आए

क्रिकेट खेल में भारत और पाकिस्तान के लोगों हमेशा से एक दूसरे के लिए सुर्खियां बनते ही आए हैं। भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों के बीच राजनीति और खेल को लेकर कई मुद्दों पर बहस होती रही है और आगे भी चलती रहेगी।

103486274 f2e5da80 033f 45cf b571 65f35c2ab072

भारत और पाकिस्तान में क्रिकेट को लेकर जो मसला चल रहा है वह किसी से भी छिपा हुआ नहीं है। ऐसे में क्रिकेट को लेकर किसी भी बड़े खिलाड़ी का बयान एक बड़ी सुर्खी बन जाती है। हाल ही में कुछ मामला ऐसा ही सामने आया है।

दुनिया की नंबर एक महिला गेंदबाज हैं Sana Mir

5ae15de18939e

आईसीसी की हाल ही में वनडे रैंकिंग में पाकिस्ता क्रिकेट महिला टीम की Sana Mir दुनिया की नंबर एक महिला गेंदबाज बन गईं हैं। बता दें कि सना पाकिस्तान क्रिकेट की पहली ऐसी महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने ये उपलब्धि हासिल की है।

sana 1540447869

सना मीर 663 अंक के साथ गेंदबाजी रैंकिंग में पहले नंबर पर आ गई हैं जबकि दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की मेगन स्कट 660 अंक के साथ मौजूद हैं। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की मेरिजाने कैप 643 अंक के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

आभार जताया है Sana Mir ने

Sana Mir

Sana Mir ने अपनी इस उपलब्धि के बाद ट्वीट कर टीम के साथी खिलाडिय़ों, सपोर्ट स्टाफ और आईसीसी को धन्यवाद किया है।

Sana Mir के फेवरेट क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी हैं

photo6235606053920286849 1540448023

Sana Mir पाकिस्तान महिला वनडे क्रिकेट टीम और टी20 टीम की कप्तान भी रह चुकी हैं। सना मीर ने अपने पसंदीदा क्रिकेटर के बारे में बात करते हुए कहा कि भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी उनके सबसे पंसदीदा भारतीय क्रिकेटर हैं।

MS Dhoni

इसके अलावा सना ने धोनी के साथ इमरान खान का नाम भी लिया। यानि सना मीर का कहना था कि वो इमरान खान को भी एक क्रिकेटर के तौर पर बेहद पसंद करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + twenty =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।