नामुमकिन है आईपीएल के इन 4 रिकार्ड्स को तोड़ पाना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नामुमकिन है आईपीएल के इन 4 रिकार्ड्स को तोड़ पाना

NULL

इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास मे कई रिकॉर्ड बने है और इनके आसपास अभी तक कोई नही पहुँच पाया है।यह रिकॉर्ड्स अभी भी वैसे के वैसे है जिस प्रकार इन्हे सालो पहले बनाया गया था। खेल विकसित हुआ है, नियमों को बदल दिया गया है ।परंतु फिर भी ऐसा प्रतीत होता है कि इन रिकॉर्डों को आगामी सीज़न मे भी तोड़ा नही जा सकता।

2 53

बहुत अधिक रन के अंतर के साथ जीत

3 39

आईपीएल के इतिहास के पहले मैच में ब्रेंडन मैकुलम ने 73 गेंदो पर नाबाद 158 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी पहली पारी में 222 रन बनाए थे और फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को महज 82 रनों पर ही आउट कर दिया था। केकेआर ने 140 रनों के विशाल अंतर से यह मैच जीता था।

सबसे महँगा ओवर

4 32

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नाम एक बार फिर लिया गया है। लेकिन इस बार वे सही तरफ हैं।यह मैच 2011 में आरसीबी और निष्क्रिय कोच्चि टस्कर्स के बीच खेला गया था। क्रिस गेल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में डिर्क नेन्स की रिप्लेसमेंट के रूप में तैयार किया गया था और इन्होने टूर्नामेंट मे धमाकेदार बल्लेबाजी की थी।

7 25

युवा कोच्चि सीमर प्रसाद परमेस्वरन ने बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गेल नाम का तूफान आया था। चार छक्के और तीन चौके ,आप सोच रहे होगे 7 गेंदे कैसे हो गई क्योँकि इस ओवर में एक नॉ बॉल भी कराई गई थी।इस तरह क्रिस गेल ने इस ओवर मे 37 रन बनाए थे।

पहली पारी का सर्वाधिक स्कोर

5 29

एक बार फिर, यह क्रिस गेल थे, एक बार फिर यह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर थी, लेकिन इस बार पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ मैच था। क्रिस गेल की शानदार पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पूरे पार्क में गेंदबाजी को तोड़ दिया था क्योंकि इन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 263 रन बनाए थे।

8 16

इस मैच मे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 263 रन बनाए थे और जीत के साथ पुणे वॉरियर्स को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया था। क्रिस गेल ने इस मैच मे 175 रन बनाए थे और यह मैच बैंगलोर ने 130 रन से जीता था।

व्यक्तिगत सर्वाधिक स्कोर

6 29

क्रिस गेल ने 17 छक्के लगाए थे और इस मैच में पुणे के खिलाफ आरसीबी ने 263 रन बनाए थे।क्रिस गेल ने इस मैच मे 30 गेंदो पर शतक लगाया था और इन्होने इस मैच मे 175 रन बनाए थे।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।