पाकिस्तान क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच में टेस्ट सीरीज चल रही है और इस सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच जोहान्सबर्ग में हो रहा है।
बता दें कि पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सरफराज अहमद ने इस मैच में ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसे अभी तक किसी ने नहीं बनाया।
सरफराज अहमद ने तोड़ा धोनी का यह रिकॉर्ड
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस टेस्ट मैच में सरफाज अहमद ने विकेटकीपर कप्तान के तौर पर 10 कैच विकेट के पीछे पकड़े हैं। सरफराज अहमद इस मैच में यह करनामा करने वाले ऐसे विकेटकीपर कप्तान बन चुके हैं।
बता दें कि सरफराज अहमद से पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम यह रिकॉर्ड था। उन्होंने एक मैच में विकेट के पीछे से 8 कैच पकड़े थे। धोनी से पहले एडम गिलक्रिस्ट, एलेम स्टीवर्ट इन दोनों ने कप्तान और विकेटकीपर के तौर पर एक टेस्ट मैच में 8 कैच विकेट के पीछे से पकड़े थे।
हाशिम अमला और क्विंटन डी कॉक ने पहुंचाया टीम को मजबूत स्थिति में
बता दें कि पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज का आखिरी और तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डी कॉक ने 129 रन बनाए हैं तो वहीं हाशिम अमला ने 71 रन बनाए हैं। दोनों की शानदार पारियों की वजह से ही साउथ अफ्रीका की टीम ने इस मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान के सामने 303 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था।
इस मैच की पहली पारी में साउथ अफ्रीका की टीम ने 262 रन बनाए थे जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 185 रन ही बनाए थे और साउथ अफ्रीका को 77 रनों की बढ़त मिल गई थी। दूसरी पारी के बाद साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के सामने जीत केलिए 381 रनों का लक्ष्य रख दिया है।
पाकिस्तान को जीतने केलिए चाहिए 228 रन
बता दें कि तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान की टीम ने 153 रन 3 विकेट के नुकसान पर बनाए थे। अभी भी पाकिस्तान को यह मैच जीतने के लिए 228 रन की जरूरत है और यह लक्ष्य पाने केलिए पाकिस्तान के पास 7 विकेट हैं औैर दो दिन का समय है।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान के असद शफीद 48 रन और बाबर आजम 15 रन बनाकर नाबाद रहे थे। बता दें कि चौथे विकेट के लिए शफीद और आजम ने 49 रनों की साझेदारी की थी। तो वहीं इमाम उल हक ने 35 रन, शान मसूद ने 37 रन और अजहर अली ने 17 रन बनाए थे।