देखें आईपीएल 2018 में किस खिलाड़ी को मिला कौन सा अवार्ड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देखें आईपीएल 2018 में किस खिलाड़ी को मिला कौन सा अवार्ड

NULL

चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2018 का खिताब जीत लिया है। फाइनल में उसने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया। इस सीजन में दोनों टीमों की चार बार भिड़ंत हुई और हर बार चेन्नई ने जीत हासिल की।

csk ipl 2018 winner के लिए इमेज परिणाम

इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर/स्टाइलिश प्लेयर ऑफ द ईयर

rishabh panth

दिल्ली डेयरडेविल्स के इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने 14 मैचों में उन्होंने कुल 684 रन बनाए। वह लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने इस सीजन में कुल पांच अर्धशतक और एक सेंचुरी लगाई।

सुपर स्ट्राइकर और वैल्युबल प्लेयर

SUNIL

सुनील नरेन को भी दो खिताब मिले उन्हें सुपर स्ट्राइकर और वैल्युबल प्लेयर चुना गया। कोलकाता नाइट राइडर्स के इस सलामी बल्लेबाज ने अपनी टीम को कई मौकों पर तेज शुरुआत दी। नरेन ने 16 मैचों में 357 रन बनाए। उन्होंने दो हाफ सेंचुरी भी लगाईं। उनकी बल्लेबाजी की सबसे खास बात रही 189.89 के तेज औसत से रन बनाना। यह इस सीजन की दूसरी सबसे तेज स्ट्राइक रेट रही। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी कुल 17 विकेट भी लिए।

ऑरेंज कैप

kane williamson ipl 2018 के लिए इमेज परिणाम

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने शानदार कप्तानी तो की ही साथ ही बल्ले से भी दमदार खेल दिखाया। विलियमसन ने 17 मैचों में 52.50 के औसत से कुल 735 रन बनाए। उनका सर्वोच्च स्कोर 84 और स्ट्राइक रेट 142.44 रहा। इस सीजन में कुल 8 अर्धशतक लगाए।

पर्पल कैप

andrew tye purple cap के लिए इमेज परिणाम

किंग्स इलेवन के पंजाब के तेज गेंदबाज ऐंड्र टाय सीजन के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। उन्होंने 14 मैचों में कुल 24 विकेट लिए। उन्होंने चार बार पारी में तीन विकेट लिए। उनका गेंदबाजी औसत 8 रन प्रति ओवर रहा।

परफेक्ट कैच

perfect catch in ipl 2018 के लिए इमेज परिणाम

दिल्ली डेयरडेविल्स के ट्रेंट बोल्ट को परफेक्ट कैच का खिताब मिला। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ विराट कोहली का बाउंड्री पर शानदार कैच पकड़ा था।

फेयरप्ले अवॉर्ड

संबंधित इमेज

मुंबई इंडियंस को फेयरप्ले अवॉर्ड मिला। यह इनाम सीजन में सबसे ज्यादा खेल भावना से खेलने वाली टीम को दिया जाता है। रोहित शर्मा के कप्तानी वाली टीम इस सीजन में पांचवें स्थान पर रही।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।