दूसरे वनडे में विराट कोहली ने रच दिया इतिहास, बना दिया यह विश्व रिकॉर्ड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दूसरे वनडे में विराट कोहली ने रच दिया इतिहास, बना दिया यह विश्व रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच में मंगलवार 5 मार्च को वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच नागपुर में

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच में मंगलवार 5 मार्च को वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच नागपुर में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक नया इतिहास रच डाला है।

52708807 310381449667070 3074434897537220324 n

इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने बतौर कप्तान 159 पारियों में 9000 रन पूरे करते हुए विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान 9000 रन पूरे करने वाले विराट कोहली दुनिया के 6वें कप्तान बन चुके हैं।

दूसरे वनडे में यह उपलब्धि हासिल की विराट कोहली ने

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज एडम जंपा के ओवर में आखिरी गेंद पर लांग ऑन की तरफ शॉट लगाकर एक रन लेकर यह क्रीतिमान हासिल किया है। भारत की पारी के 14वें ओवर में एडम जंपा गेंदबाजी कर रहे थे उसी दौरान उन्होंने 9000 रन पूरे किए हैं।

52750267 376336179873032 2854942354293011068 n

बता दें इस मैच से पहले यह उपलब्धि हासिल करने के लिए विराट कोहली को सिर्फ 22 रन की जरूरत थी जिसके बाद उन्होंने यह रन बनाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में 9000 रन पूरे किए हैं और ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं।

रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा 9000 रन के मामले में

विराट कोहली ने इस उपलब्धि में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली से पहले यह रिकॉर्ड पोंटिंग के नाम पर था। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने कप्तान के तौर पर 204वीं पारी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में 9000 रन पूरे किए थे। वहीं कोहली ने पोंटिंग से 44 पारी पहले ही यह कारनामा कर दिखाया है।

विराट कोहली की बतौर भारतीय कप्तान की बात करें तो उन्होंने 46 टेस्ट में 4515 रन, 64 वनडे में 3857 रन और 22 टी20 में 606 रन बनाए हैं। वहीं इसी दौरान उन्होंने 35 शतक जिसमें 18 टेस्ट के हैं और 17 वनडे के हैं।

unnamed 2

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 9000 रन 220 पारियों में पूरे किए थे। ग्रीम स्मिथ ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स में 286 मैचों में कप्तानी के तौर पर 33 शतक और 14878 रन बनाए हैं।

विव रिचर्ड्स को भी छोड़ा विराट कोहली ने पीछे

विराट कोहली को रन मशीन भी कहा जाता है। विराट कोहली ने बतौर कप्तान पूर्व क्रिकेटर विव रिचर्ड्स को भी पीछे छोड़ा हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले वनडे में विराट कोहली ने भारत को 48वीं वनडे जीत दिलाई थी। यह जीत उन्होंने कप्तान के तौर पर दिलाई थी।

53735698 216529159220587 6184758743210332795 n

इस उपलब्धि को हासिल करते हुए उन्होंने विव रिचर्ड्स को पीछे छोड़ दिया है। विव रिचर्ड्स ने कप्तानी के तौर पर अपनी टीम को 47 मैच जिताए थे।

Viv Richards

इसके अलावा अब विराट कोहली के निशान पर रिकी पोंटिंग और क्लाइव लॉयड होंगे। इसी उपलब्धि में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कप्तान के रूप में टीम को वनडे क्रिकेट में 51 मैच जिताए थे तो वहीं वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड ने वनडे क्रिकेट में कप्तान के रूप में 50 मैच जीताए थे। वहीं अब इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं।

Clive Lloyd

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।