दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह और माइकल वॉन ने टिम पेन की सपाट पिच के बहाने पर लिए मजे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह और माइकल वॉन ने टिम पेन की सपाट पिच के बहाने पर लिए मजे

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज को भारत ने 2-1 से जीत

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज को भारत ने 2-1 से जीत लिया है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीमों के खिलाडिय़ों ने इस सीरीज को हारने का सबसे बड़ा करण पिचों को बताया है।

1546833156 INdian C team 1

जिसके बाद भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह और पूर्व इंग्लैंड केकप्तान माइकल वॉन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाडिय़ों की इस बात पर उनका मजाक बनाया है।

सिडनी टेस्ट में पिच को सपाट बताया टिम पेन ने

Tim Paine.jpg 1546173507

सिडनी टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान टिम पेन ने आलोचना करते हुए कहा था कि मेलबर्न टेस्ट और सिडनी टेस्ट की पिचें गेंदबाजों से ज्यादा बल्लेबाजों के लिए बनी थी। टिम पेन ने सिडनी टेस्ट में कहा कि यहां पर 600 से ज्यादा रन बनाने के बाद पिच बहुत सपाट हो गई थी। उन्होंने कहा कि हमें उसके जवाब में 300 रन बना दिए थे।

201812221425545659 australian crickter criticised icc pitch rating SECVPF

बता दें कि इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम का सबसे अधिकतम स्कोर 326 का था जो पर्थ टेस्ट में उन्होंने बनाया था। उस मैच में परिस्थितियां उनके साथ थी जिसकी वजह से वह मैच जीत गए थे और सीरीज में वापसी भी कर ली थी। पिच पर पेन की इन सारी बातों पर वॉन ने कहा कि सीरीज में 300 रन बनाने के बाद भी उन्हें पिच के सपाट होने की शिकायत नहीं करनी चाहिए।

tim paine

माइकल वॉन ने टिम पेन की ली चुटकी

post image 7425fd9

माइकल वॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, जब आपकी टीम को सीरीज में उच्चतम स्कोर 326 मिला है तो आप पिच के बहुत अधिक सपाट होने की बात नहीं कर सकते हैं।

Screenshot 8 1

 

हरभजन सिंह ने भी समर्थन किया वॉन का

post image cc44ce0

वॉन के ट्वीट के बाद भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिहं ने भी ट्वीट के जरिए उनकी बात का समर्थन किया। हरभजन सिंह ने कहा कि उन्हें तो पिच के सपाट होने के लिए शुक्रगुजार होना चाहिए अन्यथा भारतीय गेंदबाजों ने 175/200 से नीचे हर बार उन्हें आउट किया होता। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए समय आ गया है कि वह अपने घरेलू क्रिकेट और बुनियादी ढांचे के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के उन सुनहरे दिनों का वापस लाए।

Screenshot 7 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।