तो इस वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया एबी डिविलियर्स ने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तो इस वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया एबी डिविलियर्स ने

NULL

क्रिकेटर एबी डिविलियर्स सफल क्रिकेटरों में से एक रहे हैं। एबी डिविलियर्स ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेटों से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया है। इन्होंने 2004 में जोहान्सबर्ग टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अंतराष्ट्रीय कैरियर की शुरूआत की थी। डिविलियर्स ने तब से पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने कैरियर में हमेशा आगे ही बढ़ते गए।2 486

दक्षिण अफ्रीका के लिए सौ से ज्यादा टेस्ट खेलने वाले और दोनों फॉर्मेटों मे पचास से ऊपर का औसत रखने वाले एबी अभी कुछ और साल क्रिकेट सकते थे। लेकिन एबी ने उन खास कारणों का खुलासा कर दिया, जिसकी वजह से उन्होंने इंटनेशनल क्रिकेट को बाए-बाए कह दिया।3 294

 दक्षिण अफ्रीका जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ एक टेस्ट, ओडीआई और टी 20 अंतराष्ट्रीय श्रृंखला खेलने के लिए तैयार है और डीविलियर्स के सन्यास की घोषणा टीम के लिए इस दौरे के लिए बड़ा झटका है। ए बी डीवीलीयर्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट मैच, 228 वनडे मैच और 78 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले है।

4 245

इनका प्रदर्शन सभी फॉर्मेट में काफी शानदार रहा है। इनके नाम 47 शतक दर्ज है।एबी ने अपने बयान में कहा कि मेरे लिए इस बात का चुनाव करना ठीक नहीं होगा कि मैं दक्षिण अफ्रीका के लिए किस फॉर्मेट में खेलूं और किस में नहीं।

एबी ने कहा कि मेरे लिए अभी भी टेस्ट क्रिकेट खेलते रहने के बावजूद खेल से अलग होना एक मुश्किल फैसला है।भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार श्रृंखला के बाद मुझे लगता है कि यह खेल से अलग होने का सही समय है। एबी ने कहा कि हालिया सालों में मुझे दक्षिण अफ्रीकी कोचों और सहयोगी स्टॉफ से मिले समर्थन का शुक्रगुजार हूं।


मेरे करियर के दौरान सभी साथी खिलाड़ियों का शुक्रिया। इन साथी खिलाड़ियों के सहयोग के बिना मैं वैसा आधा खिलाड़ी भी नहीं बन पाता, जो मैं आज हूं।इस दौर के इस बेहतरीन बल्लेबाज ने कहा कि एक दिन हर चीज का अंत होता है। और अब यह बात मरे ऊपर लागू होती है। मेरा आगे विदेश में भी क्रिकेट खेलने का कोई इरादा नहीं है। उम्मीद है कि मैं घरेलू क्रिकेट में टाइटंस के लिए उपलब्ध रहूंगा।

5 225

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।