भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम फरवरी-मार्च में वनडे सीरीज और टी20 सीरीज खेलने जाएगी। उसके बाद मार्च के अंत में आईपीएल का 12वां सीजन शुरू होगा।
आईपीएल के फैन्स के लिए बीसीसीआई ने मंगलवार को अच्छी खबर का ऐलान किया है। बीसीसीआई ने इस जानकारी में बताया है कि आईपीएल का 12वां सीजन भारत में ही होगा।
इस नए फॉर्मेट में आईपीएल मैच खेले जाएंगे
खबरों के अनुसार पहले यह कहा जा रहा था कि लोकसभा चुनावों को देखते हुए आईपीएल का 12वां सीजन भारत के बाहर किसी और देश में करने के प्रयास लगाए जा रहे थे। बता दें कि आईपीएल के सीजन इससे पहले साउथ अफ्रीका औैर यूएई में हुए हैं।
खबरों की मानें तो इस साल आईपीएल कारवां फॉर्मेट में खेलना जाना है। आईपीएल के इस 12वें सीजन में हर टीम अपने और विरोधी के घर की बजाए इस फॉर्मेट में एक ही निश्चित वेन्यू पर मैच खेलेंगे।
भारत में ही होगा आईपीएल का 12वां सीजन
बीसीसीआई की जो मीडिया एडवाइजरी है उसमें आईपीएल 2019 के बारे में बताया है कि वह भारत में ही होगा। आईपीएल 12 23 मार्च से शुरु होगा। लेकिन आईपीएल के मैचों के बारे में अभी कुछ नहीं बताया गया है।
बीसीसीआई सीओए विनोद राय ने मंगलवार को यह जानकारी दिल्ली में दी है। विनोद राय गृह मंत्रालया के बड़े अफसरों से मिले जिसके बाद उनके बीच में प्राथमिक स्तर पर बात हुई उसके बाद ही आईपीएल को इस साल भारत में कराने की बात पर पुष्टि दी।
ऐसा कहा जा रहा था कि गह मंत्रालय लोकसभा के चुनावों की वजह से आईपीएल के मैचों में सुरक्षा मुहैया नहीं करा पाएगा। इसी वजह से आईपीएल सीजन 12 को भारत में ना करवाने की बताने हर जगह से आ रही थीं।