अंडर-19 के दिनों की थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर हरभजन सिंह ने फैंस पूछा- पहचानो तो मानें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अंडर-19 के दिनों की थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर हरभजन सिंह ने फैंस पूछा- पहचानो तो मानें

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें जहां तक है तो वो अपने अंडर-19 दिनों को याद कर रहे हैं। इस तस्वीर में भज्जी के साथ 2 पाकिस्तानी खिलाड़ी भी दिख रहे हैं। ऐसे में उन्होंने अंडर-19 दिनों को याद करते हुए इस यह तस्वीर पोस्ट किया है।
1639138746 26
दरअसल, भज्जी भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 1998-99 में दक्षिण अफ्रीका में हुए अंडर-19 विश्व कप में हिस्सा लिया था। हरभजन सिंह के साथ इस वींरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, रितेंदर सिंह सोढ़ी, लक्ष्मीरतन शुक्ला भी टीम इंडिया में शामिल थे। वहीं इस टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और टीम टूर्नामेंट के सुपर-8 राउंड में ही बाहर हो गई थी।
1639138691 25
ऐसे में अब हरभजन सिंह ने अपने इन्हीं दिनों को याद करते हुए ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, ‘पहचानो तो मानें’… 1998/99 के अंडर-19 दिनों को याद करते हुए।

इस फोटो में भारत के ऑफ स्पिनर संग दो पाकिस्तानी खिलाड़ी इमरान ताहिर और हसन रजा खड़े नजर आ रहे हैं। वहीं भज्जी इन दोनों के साथ बीच में खड़े हुए है फोटो में वो मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे। बता दें, इमरान ताहिर ने अपने युवाकाल में पाकिस्तान में काफी क्रिकेट खेला है, जिसके बाद वो दक्षिण अफ्रीका चले गए थे और वहां से उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट खेला।
1639138795 27
बता दें, हाल ही में ऐसी बात मीडिया रिपोर्ट्स से सामने आई थी है कि हरभजन जल्द ही संन्यास का भी ऐलान कर सकते हैं और फिर किसी एक  IPL टीम के साथ बतौर कोच जुड़ सकते हैं। वैसे माना जा रहा है हरभजन सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।