टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें जहां तक है तो वो अपने अंडर-19 दिनों को याद कर रहे हैं। इस तस्वीर में भज्जी के साथ 2 पाकिस्तानी खिलाड़ी भी दिख रहे हैं। ऐसे में उन्होंने अंडर-19 दिनों को याद करते हुए इस यह तस्वीर पोस्ट किया है।
दरअसल, भज्जी भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 1998-99 में दक्षिण अफ्रीका में हुए अंडर-19 विश्व कप में हिस्सा लिया था। हरभजन सिंह के साथ इस वींरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, रितेंदर सिंह सोढ़ी, लक्ष्मीरतन शुक्ला भी टीम इंडिया में शामिल थे। वहीं इस टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और टीम टूर्नामेंट के सुपर-8 राउंड में ही बाहर हो गई थी।
ऐसे में अब हरभजन सिंह ने अपने इन्हीं दिनों को याद करते हुए ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, ‘पहचानो तो मानें’… 1998/99 के अंडर-19 दिनों को याद करते हुए।
Pehchano to maaane.. U-19 World Cup days 1998/99 pic.twitter.com/2iawM1dSUK
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) December 10, 2021
इस फोटो में भारत के ऑफ स्पिनर संग दो पाकिस्तानी खिलाड़ी इमरान ताहिर और हसन रजा खड़े नजर आ रहे हैं। वहीं भज्जी इन दोनों के साथ बीच में खड़े हुए है फोटो में वो मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे। बता दें, इमरान ताहिर ने अपने युवाकाल में पाकिस्तान में काफी क्रिकेट खेला है, जिसके बाद वो दक्षिण अफ्रीका चले गए थे और वहां से उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट खेला।
बता दें, हाल ही में ऐसी बात मीडिया रिपोर्ट्स से सामने आई थी है कि हरभजन जल्द ही संन्यास का भी ऐलान कर सकते हैं और फिर किसी एक IPL टीम के साथ बतौर कोच जुड़ सकते हैं। वैसे माना जा रहा है हरभजन सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े हुए थे।