क्यों एस्ट्रोनॉट्स की आंखों से नहीं बहते आंसू? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्यों एस्ट्रोनॉट्स की आंखों से नहीं बहते आंसू?

क्यों एस्ट्रोनॉट्स की आंखों से नहीं बहते आंसू?

pexels cottonbro 6716586

जब हम रोते हैं तो हमारे आंसुओं की धार नीचे की ओर गिरती है

astronautेप

लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब एक एस्ट्रोनॉट रोता है तो उनके रोना का अनुभव धरती से अलग होता है

pexels karolina grabowska 4472021

क्योंकि जब कोई व्यक्ति धरती पर रोता है तो उनकी आंखों से आंसुओं की धार बहती है या फिर ओस से उड़ जाती है

astronaut

लेकिन अंतरिक्ष यात्री जब स्पेस में रोते हैं तो उनके आंसू नीचे ओर गिरने के बजाय आंखों के बाहर ही इकट्ठे होने लगते हैं

astronautjfg

एस्ट्रोनॉट्स के स्पेस में आंसू न बहने का सबसे आम कारण है ग्रेविटी यानी गुरुत्वाकर्षण

pexels mikhail nilov 7709022

क्योंकि स्पेस में जीरो ग्रेविटी होती है, जिस कारण आंसू आंखों से बहकर नहीं गिरते

pexels mikhail nilov 7664624

बल्कि ये आंसू एक गोलाकार बूंद के रूप में आंखों के पास ही तैरते रहते हैं

बता दें कि सिर्फ आंसू ही नहीं बल्कि सभी चीजें स्पेस में एक जगह स्थिर नहीं रहती और हवा में ही लटकी रहती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।