ऐसे लोग जीवन में कभी नहीं हो पाते सफल! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऐसे लोग जीवन में कभी नहीं हो पाते सफल!

ऐसे लोग जीवन में कभी नहीं हो पाते सफल!

pexels armando oliveira 346903221 28919789

जीवन में सफल होना तो सभी चाहते हैं लेकिन कुछ कारणों से वह सफलता का स्वाद नहीं चख पाते हैं

pexels cottonbro 4100420

क्योंकि हम सभी का जीवन एक जैसा नहीं होता है, किसी को मिली हुई चीजों की कदर नहीं होती तो किसी को वह चीजें मिलती नहीं

pexels efnanyll 28990027

लेकिन चाणक्य के अनुसार 1 ऐसी चीज है, जो अच्छे से अच्छे काबिल व्यक्ति को भी सफलता से रोक देती है

pexels jonathanborba 28961738

‘न व्यसनपरस्य कार्यावाप्ति’ चाणक्य नीति में ये एक वाक्य है

pexels pixabay 207129

इस वाक्य के मुताबिक जो व्यक्ति किसी तरह की बुरी लत में फंसा हुआ है, वह किसी भी काम में सफल नहीं हो सकता है

pexels efnanyll 28990026

इसका मतलब है कि ये लोग बुरी लत में फंसे हुए व्यक्ति का सफल होना मुश्किल है। उसका काम भी फलदायक सिद्ध नहीं होता है

pexels efnanyll 28990027

इसका कारण है कि उसके कार्यों में न तो कोई उत्साह होता है और न ही दृढ़ता होती है

pexels okan demi rcan 694014155 28995791

ऐसे व्यक्ति में आत्म-विश्वास नहीं होता है और उसमें किसी भी तरह की तेजस्विता नहीं होती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।