भारत की राजधानी दिल्ली है और चीन भारत का पड़ोसी मुल्क है
वर्ल्ड मीटर के मुताबिक जहां दिल्ली की कुल आबादी 33,807,400 है। वहीं, चीन की कुल आबादी का आकड़ा 1,418,250,706 हैं
भारत में दिल्ली का ऐतिहासिक और भौगोलिक महत्व है तो नहीं चीन विश्व की प्राचीन सभ्यताओं वाला एक देश है
एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली और चीन के बीच कुल दूरी 3835 किमी है
वहीं, दिल्ली और चीन के बीच सड़क मार्ग से दूरी 4200.1 किमी है
चीन के साथ भारत की सीमा ज्यादातर लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगती है
दिल्ली से लद्दाख या हिमाचल प्रदेश के माध्यम से सड़क मार्ग द्वारा चीन की सीमा तक पहुंचा जा सकता है
भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के कारण (LAC) ये इलाके संवेदनशील रहता है
इस एरिया की यात्रा के लिए विशेष परमिट की आवश्यकता होती है