Gautam Buddha Thoughts: गौतम बुद्ध की ये बातें जरूर जान लें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Gautam Buddha Thoughts: गौतम बुद्ध की ये बातें जरूर जान लें

Gautam Buddha Thoughts: गौतम बुद्ध की ये बातें जरूर जान लें

pexels enric cruz lopez 9989588

गौतम बुद्ध एक महान विद्वान और फिलॉस्फर थे। उनके उपदेश आज भी लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं

pexels cottonbro 5592406

उनके विचारों को जीवन में उतारने से हम एक बेहतर इंसान बन सकते हैं। इसके अलावा एक खुशहाल जीवन भी जी सकते हैं

pexels daniel adesina 279287 29097405

आइए गौतम बुद्ध के ऐसे विचारों के बारे में जानते हैं जो आपका जीवन बदल सकते हैं

pexels tuan nguyen 1736874441 28752039

बुद्ध ने कहा था कि हमारे विचार हमारे जीवन को आकार देते हैं। हम जो सोचते हैं, वहीं बन जाते हैं

pexels cottonbro 3998002

गौतम बुद्ध के मुताबिक क्रोध एक व्यक्ति एक व्यक्ति का सबसे बड़ा दुश्मन है। ये हमें गलत निर्णय लेने पर मजबूर करता है

pexels sadaham yathra 249884 813421

बुद्ध ने कहा था कि माफ करना सबसे बड़ा बदला होता है। जब हम किसी को क्षमा करते हैं तो हम अपने मन में पल रहे क्रोध, द्वेष और नकारात्मक भावनाओं को छोड़ देते हैं

pexels thx nick 1401407 2761209

बुद्ध ने मध्यम मार्ग का सिद्धांत दिया यानी कि हमें किसी भी चीज की अति नहीं करनी चाहिए

pexels freestockpro 325468

गौतम बुद्ध के अनुसार, दुनिया में हर चीज निरंतर बदलती रहती है। कोई भी व्यक्ति, कोई भी परिस्थिति हमेशा के लिए एक जैसी नहीं रहती

pexels alexazabache 3243020

इसलिए एक खुशहाल जीवन के लिए गौतम बुद्ध की ये बातें जरूर फॉलो करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।