दिल्ली में दिवाली के बाद एक बार फिर प्रदूषण का लेवल खतरनाक सीमा को पार कर चुका है
कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजधानी के कई इलाके तो ऐसे थे जहां AQI 600 को भी पार कर चुका है
ICCT की रिपोर्ट के अनुसार, कारें बाइक्स की तुलना में ज्यादा प्रदूषण फैलाती है
एक औसत पेट्रोल कार का उत्सर्जन बाइक की तुलना में 2 से 3 गुना अधिक होता है
कारें ज्यादा ईधन जलाती है और प्रति किलोमीटर ज्यादा CO2 को उत्सर्जित करती हैं
रिपोर्ट के मुताबिक, कार का वजन भी ज्यादा होने के चलते ईधन पर अधिक दबाव पड़ता है
बता दें कि कम क्षमता वाले इंजन की बाइकें कम ईंधन का यूज करती हैं, जिससे CO2 उत्सर्जन कम होता है
बड़ी क्षमता वाले इंजन वाली स्पोर्ट्स बाइक भी कारों के बराबर की उत्सर्जन करती हैं