राजस्थान के मकराना में बोले योगी - कांग्रेस ने विभाजन, बंटवारे की राजनीति की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजस्थान के मकराना में बोले योगी – कांग्रेस ने विभाजन, बंटवारे की राजनीति की

कांग्रेस पर देश के जवानों की शहादत का अपमान करने का आरोप लगाते हुए योगी ने कहा कि

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उसने हमेशा विभाजन, बंटवारे की राजनीति की है और इस राजनीति का दुष्परिणाम है कि देश में आतंकवाद सिर चढ़कर बोल रहा है। योगी राजस्थान के मकराना शहर में पार्टी की चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस के लोग भेदभाव करते थे और देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री रहते हुए कह दिया था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। अगर मुसलमानों का अधिकार है तो देश का हिन्दू कहां जायेगा?’’ मकराना में बीजेपी के उम्मीदवार रूपाराम के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा विभाजन, बंटवारे की राजनीति की है और इस विभाजन और बंटवारे की राजनीति का यह दुष्परिणाम है कि इस देश के अंदर आतंकवाद सिर चढ़कर बोल रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘जिन आतंकवादियों को कांग्रेस बिरयानी खिलाती थी हम उन्हें गोली खिला रहे हैं। कांग्रेस हमारे सेना के जवानों से कहती थी कि आतंकवादी गोली चलाये तब गोली चलाना..क्या यह संभव हो पायेगा कि इंतजार करेंगे कि कब आंतकवादी गोली चलायेगा तब गोली चलायेंगे।’’

बीजेपी नेता ने कहा, ‘‘आज ऐसा नहीं है। जो भारत का संविधान नहीं मानता, भारत की संप्रभुता को नहीं मानता भारत की एकता और अखंडता का दुश्मन है, जो भारत के निर्दोष नागरिकों पर गोली चलाता है, जो भारत के निर्दोष बहादुर जवानों पर कायराना हमला करता है उसका स्थान इस धरती पर तो नहीं, यमराज के घर ही उसका स्थान होगा।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब भी आयेगी मकराना के मार्बल की चमक को फीकी करेगी, यहां की पहचान को धूमिल करेगी। कांग्रेस पर देश के जवानों की शहादत का अपमान करने का आरोप लगाते हुए योगी ने कहा कि उसने राजनीतिक स्वार्थों के लिये इस देश में आंतकवाद को पनपाया है और नक्सलवाद को पनपने दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में न कोई नेता है, न वहां कोई नीति है, वहां ना कोई नेक नीयती है। उन्होंने कहा कि राजस्थान ने विगत पांच वर्षों में वसुंधरा राजे के नेतृत्व में नई उंचाईयों को छुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।