शहरों एवं गांवों में विद्युत तंत्र को सुधारने तथा बेहतरीन सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में हो रहा है काम : देवनानी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शहरों एवं गांवों में विद्युत तंत्र को सुधारने तथा बेहतरीन सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में हो रहा है काम : देवनानी

NULL

राजस्थान के शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि केंद्र एवं राज्य सरकार शहरों एवं गांवों में विद्युत तंत्र को सुधारने तथा बेहतरीन सेवा उपलब्ध कराने के लिए प्रसार तंत्र को सशक्त करने की दिशा में काम कर रही है।

वासुदेव देवनानी ने आज अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा इंटीग्रेटेड पावर डवलपमेंट योजना के तहत सात करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले दो नए जीएसएस के कार्यों के शुभारम्भ पर कहा कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में ही 156 करोड़ रूपए बिजली के क्षेत्र में खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पंचशील में बनने वाले इन दो जीएसएस से क्षेत्र के करीब 50 हजार उपभोक्ताओं को फायदा होगा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के शहरी और ग्रामीण उपभोक्ताओं को पूरी बिजली पूरी गुणवत्ता के साथ उपलब्ध कराने के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए राज्य एवं केंद्र की विभिन्न योजनाओं के तहत विद्युत तंत्र सुदृढ़करण किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित होने जा रहे अजमेर में विद्युत संबंधी विकास कार्यों में विशेष रूचि लेकर कार्य किए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।