राजस्थान के शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि केंद्र एवं राज्य सरकार शहरों एवं गांवों में विद्युत तंत्र को सुधारने तथा बेहतरीन सेवा उपलब्ध कराने के लिए प्रसार तंत्र को सशक्त करने की दिशा में काम कर रही है।
वासुदेव देवनानी ने आज अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा इंटीग्रेटेड पावर डवलपमेंट योजना के तहत सात करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले दो नए जीएसएस के कार्यों के शुभारम्भ पर कहा कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में ही 156 करोड़ रूपए बिजली के क्षेत्र में खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पंचशील में बनने वाले इन दो जीएसएस से क्षेत्र के करीब 50 हजार उपभोक्ताओं को फायदा होगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के शहरी और ग्रामीण उपभोक्ताओं को पूरी बिजली पूरी गुणवत्ता के साथ उपलब्ध कराने के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए राज्य एवं केंद्र की विभिन्न योजनाओं के तहत विद्युत तंत्र सुदृढ़करण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित होने जा रहे अजमेर में विद्युत संबंधी विकास कार्यों में विशेष रूचि लेकर कार्य किए गए है।